Katihar: ट्रक से टकराई बाइक और ऑटो हो गई चकनाचूर, भीषण सड़क हादसे में हुए कई लोग घायल
Katihar News: कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के मूसापुर चौक पर सोमवार को तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो और बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें चार से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को ग्रामीणों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया. DSP ने गंभीर मरीजों को मेडिकल कॉलेज रेफर करने का निर्देश दिया. पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है.
Katihar Road Accident: कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के मूसापुर चौक पर सोमवार को एक भयावह सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो और बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो और बाइक दोनों बुरी तरह टूटकर बिखर गए. हादसे में ऑटो पर सवार चार से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
गांव वालों ने घायलों को CHC पहुंचाया
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मौजूद गांव वाले पहुंचे और घायलों को गाड़ी से कोढ़ा CHC पहुंचाया. DSP रंजन कुमार सिंह भी तुरंत अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना. उन्होंने डॉक्टरों से बातचीत कर गंभीर रूप से घायल मरीजों को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर करने का निर्देश दिया.
पूर्णिया से खेरिया जा रहा था परिवार
घायलों में बरारी थाना क्षेत्र के रहने वाले हीरा मंडल, उनकी पत्नी काशी देवी और पत्नी की बहन अंजली देवी शामिल हैं. डॉक्टरों ने काशी देवी और अंजली देवी की हालत नाजुक बताई है. जानकारी के अनुसार पूरा परिवार पूर्णिया से खेरिया अपने ससुराल जा रहा था. गांव वालों ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि कुछ समय के लिए इलाके में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, स्थानीय लोगों की तत्परता के कारण घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाया गया और बड़ी अनहोनी टल गई.
Also read: जान पर खेलकर पुलिस को देते हैं जानकारी लेकिन नहीं मिल रहा हक, चौकीदार-दफादारों ने किया प्रदर्शन
पुलिस ने क्या कहा ?
पुलिस ने हादसे के तुरंत बाद ट्रक को जब्त कर लिया और फरार चालक की तलाश में जुट गई है. DSP ने कहा कि पूरे मामले की गहन जांच की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. हादसे के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि भारी वाहनों की तेज रफ्तार पर रोक लगाई जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसे दोबारा न हों. यह हादसा कटिहार जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता का विषय बन गया है और स्थानीय प्रशासन की तत्परता से बड़ी दुर्घटना टल गई.
