Bihar: कटिहार-जोगबनी रूट पर 120 KM प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ेगी ट्रेन, पूर्णिया से भी सफर अब होगा आसान

Katihar Jogbani Electrification: कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर विद्युतिकरण का काम तेजी से चल रहा है. 120 KM प्रति घंटे की रफ्तार से इस रूट पर ट्रेन चलेगी. पूर्णिया से जोगबनी तक विद्युतीकरण का काम और ताजा अपडेट जानिए

By Prabhat Khabar Print Desk | February 16, 2023 9:58 AM

Katihar Jogbani Electrification: कटिहार-जोगबनी रेलखंड में कटिहार से पूर्णिया तक रेल लाइन का विद्युतिकरण का काम पहले हीं पूर्ण हो चुका था व कटिहार सहरसा रेलखंड भाया पूर्णिया होते विद्युत से चलने वाली ट्रेनों का परिचालन शुरू भी हो चुका है. लेकिन पूर्णिया से जोगबनी तक विद्युतीकरण का काम नहीं होने के कारण इस रेलखंड पर बिजली से चलने वाले ट्रेन का परिचालन शुरू नहीं हो पाया था. युद्धस्तर पर काम किये जाने के बाद लगे हाई वोल्टेज तार से बिजली करंट का प्रवाह किया गया. जिसे सफल करार दिया जा रहा है.

बिजली से चलने वाली ट्रेनों का परिचालन होगा

जल्द ही इस रेलखंड पर बिजली से चलने वाली ट्रेनों के परिचालन का सपना साकार कराने के लिए गुरुवार को पीसीइइ रेल रविलेश कुमार अधिकारियों के साथ बिजली से चलने वाले इंजन से लगे ट्रेन के साथ पूर्णिया से जोगबनी तक निरीक्षण करेंगे. निरीक्षण कार्यक्रम को लेकर रेलखंड के सभी अधिकारियों को पत्र जारी कर सूचना दे दिया गया है व इसकी पुष्टि फारबिसगंज स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार झा ने भी की है.

निरीक्षण करेंगे अधिकारी

रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पीसीइइ रेल रविलेश कुमार कटिहार से साढ़े आठ बजे रवाना होंगे व 09 बजे पूर्णिया पहुंचकर वहां से विभिन्न इंटरलॉक्ड रेलवे फाटक आरओबी समेत अन्य का निरीक्षण करते हुए विभिन्न स्टेशन व हॉल्ट पर निरीक्षण करते हुए 10 बजकर 55 मिनट में अररिया पहुंचे.

Also Read: होली पर घर आना हुआ आसान, रेलवे ने यूपी और बिहार के लिए शुरू की 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेन, जानें कब चलेगी ट्रेन
ट्रेन की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी

अररिया में 11 बजकर 20 मिनट तक निरीक्षण करने के साथ 12 बजकर 20 मिनट में फारबिसगंज पहुंचेंगे व 12 बजकर 45 मिनट तक निरीक्षण के बाद एक बजे बथनाहा व फिर 25 मिनट वहां निरीक्षण के बाद जोगबनी की ओर रवाना हो जायेंगे. इस दौरान आने वाले बिजली से चलने वाले इंजन ट्रेन की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी. जिसके बाद इस रूट पर सफर करने वालों को काफी सहूलियत होगी. इसका इंतजार लोगों को बेसब्री से रहा है. ताकि सफर बेहद कम समय में वो कर सकें.

Next Article

Exit mobile version