Kaimur News : स्कूटी का ब्रेक फेल होने से महिला सब इंस्पेक्टर घायल
गुरुवार को रामगढ़-नुआंव पथ स्थित अकोढी पुल के समीप स्कूटी का ब्रेक फेल हो जाने से अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क पर पलट गयी.
रामगढ़. गुरुवार को रामगढ़-नुआंव पथ स्थित अकोढी पुल के समीप स्कूटी का ब्रेक फेल हो जाने से अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क पर पलट गयी. इससे वाहन पर सवार महिला सब इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद स्थानीय थाने की पुलिस द्वारा तत्काल घायल महिला सब इंस्पेक्टर को मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान स्थिति गंभीर देख घायल महिला सब इंस्पेक्टर को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घायल महिला सब इंस्पेक्टर नुआंव थाने में कार्यरत श्वेता कुमारी बतायी जाती हैं. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की सुबह नुआंव थाने में कार्यरत महिला सब इंस्पेक्टर नुआंव थाने से भभुआ कोर्ट से संबंधित किसी कार्य के लिए जा रही थी. इसी बीच स्थानीय थाना क्षेत्र के अकोढी पुल के समीप स्कूटी का ब्रेक फेल हो गया. ब्रेक फेल होने के कारण स्कूटी अनियंत्रित होकर पलट गयी. उक्त मामले में रामगढ़ थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि नुआंव थाने में कार्यरत महिला सब इंस्पेक्टर श्वेता कुमारी की स्कूटी का ब्रेक फेल होने के कारण स्कूटी पलट गयी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गयी हैं. उनका मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
