Kaimur News : अनुमंडलीय अस्पताल के परिसर व ट्राॅमा सेंटर में घुसा पानी

स्थानीय शहर में रविवार की देर शाम को हुई मुसलाधार बारिश ने नगर पंचायत के साफ- सफाई की कलई खोल कर रख दी

By PRABHANJAY KUMAR | June 23, 2025 8:55 PM

मोहनिया शहर. स्थानीय शहर में रविवार की देर शाम को हुई मुसलाधार बारिश ने नगर पंचायत के साफ- सफाई की कलई खोल कर रख दी. जलजमाव के कारण शहरी क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. बरसात मौसम में तेज बारिश ने शहर वासियों को परेशान कर दिया. इसे नगर पंचायत की मेहरबानी कही जाये या फिर नगरवासियों का दुर्भाग्य, जहां साफ-सफाई के नाम पर लाखों रुपये खर्च होने के बाद भी लोगों को जलजमाव का सामना करना पड़ रहा है. स्थिति यह हो गयी कि नाले का पानी सड़कों पर बहने लगा और लोगों को आने जाने में काफी फजीहत झेलनी पड़ी. सबसे ज्यादा परेशानी चांदनी चौक, स्टेशन रोड से लेकर थाना को जाने वाली सड़क पर देखा गया, जहां बारिश के पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने व नाला जाम रहने से सड़कों पर घुटने भर तक पानी बह रहा था. गौरतलब है कि इस मौसम की पहली बार हुई मुसलाधार डेढ़ घंटे तक बारिश से मोहनिया शहर की सड़कें पूरी तरह से झील बनी नजर आयी. शहर के अनुमंडलीय अस्पताल के परिसर के साथ ट्राॅमा सेंटर में पानी भर गया. इससे अस्पताल कर्मियों के साथ मरीजों को काफी परेशानी हुई. इसके साथ ही अनुमंडलीय अस्पताल की चहारदीवारी तक बारिश में गिर गया, जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बारिश से किसानों के खिले चेहरे इधर, रविवार को देर शाम इस मौसम के सबसे अधिक मूसलाधार बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. यहां पिछले कई दिनों से बारिश नहीं होने के कारण धान के बिचड़े सूख रहे थे, लेकिन रविवार की हुई जमकर मूसलाधार बारिश से किसान काफी खुश दिख रहे थे. # क्या कहते हैं इओ# इस संबंध में नगर पंचायत के इओ सुधांशु कुमार ने बताया सभी जगह नाले की सफाई करायी जा रही है. एकाएक तेज पानी से अस्पताल में पानी घुस गया होगा. # क्या कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक इस संबंध में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ विजय कुमार ने बताया रविवार की देर शाम हुई बारिश के दौरान अस्पताल में पानी भर गया था. इसके साथ ही अस्पताल के पीछे बाउंड्री गिर गयी है. नाले की सफाई के लिए इओ को पत्र लिखेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है