दो बाइकों की टक्कर में दो लोग घायल, रेफर

शनिवार की देर शाम रामगढ़ नुआंव पथ स्थित अकोढी गांव के समीप दो बाइकों की जोरदार टक्कर हो गयी. घटना में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये.

By VIKASH KUMAR | May 18, 2025 4:26 PM

रामगढ़. शनिवार की देर शाम रामगढ़ नुआंव पथ स्थित अकोढी गांव के समीप दो बाइकों की जोरदार टक्कर हो गयी. घटना में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. रामगढ़ रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के दौरान स्थिति गंभीर देख दोनों बाइक सवार घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. घायल व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के तरैथा गांव निवास मनकेश कुमार व चंदौली गांव निवासी मनीष कुमार सिंह के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, शनिवार की शाम दोनों बाइक सवार किसी निजी कार्य को लेकर रामगढ़ बाजार आये थे. बाजार से दोनों अपने गांव जा रहे थे, इसी बीच अकोढी गांव के पास दोनों की बाइक आपस में टकरा गयी. घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है