विधानसभा चुनाव को लेकर बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण

आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में बीएलओ का क्या योगदान है, इसके लिए शनिवार को समाहरणालय के समीप स्थित लिच्छवी भवन में भभुआ व चैनपुर विधानसभा क्षेत्रों के बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By VIKASH KUMAR | May 10, 2025 5:09 PM

भभुआ नगर. आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में बीएलओ का क्या योगदान है, इसके लिए शनिवार को समाहरणालय के समीप स्थित लिच्छवी भवन में भभुआ व चैनपुर विधानसभा क्षेत्रों के बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान आगामी होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों के तहत बीएलओ को उनके कर्तव्यों व जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया. इस दौरान प्रशिक्षण सत्र में निर्वाचन प्रक्रिया, मतदाता सूची का शुद्धिकरण, नये मतदाताओं का नामांकन, वोटर हेल्पलाइन एप का उपयोग व इआरओ नेट प्रणाली की जानकारी दी गयी. इसके साथ ही सभी बीएलओ को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी गयी. इस दौरान जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, संबंधित निर्वाची पदाधिकारीगण व अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है