सिग्नल केबल के साथ दो महिलाओं सहित तीन गिरफ्तार

Kaimur news. गया-डीडीयू मंडल स्थित दुर्गावती स्टेशन के समीप रेलवे के सिग्नल का केबल चोरी करते दो महिलाओं सहित तीन लोगों को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी गया रेलवे के सिग्नल का केबल व एक ऑटो जब्त किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 5, 2025 11:16 PM

मोहनिया शहर. गया-डीडीयू मंडल स्थित दुर्गावती स्टेशन के समीप रेलवे के सिग्नल का केबल चोरी करते दो महिलाओं सहित तीन लोगों को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी गया रेलवे के सिग्नल का केबल व एक ऑटो जब्त किया गया है. मेडिकल के बाद सभी को कोर्ट में पेश किया गया. गिरफ्तार आरोपितों में यूपी के चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली थाना स्थित साहूपुरी रोड व्यासपुर पड़ाव निवासी सागर भारती की पत्नी बबली उर्फ काकुली, वाराणसी जिले के अधमपुर थाना स्थित कुनिया शक्ति गांव निवासी राशिद की पत्नी तूहीना व यूपी के ही चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली थाना स्थित साहूपुरी रोड व्यासपुर पड़ाव निवासी स्वर्गीय लालू भारती का पुत्र पत्ता सागर बताया जाता है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को सूचना प्राप्त हुई थी कि दुर्गावती स्टेशन के दक्षिण स्थित बाहर मैदान में रखा हुआ सिग्नलिंग गियर के लिए 12 कोर सिग्नल का तार करीब 190 मीटर चोरी हो गया है. इसके आलोक में आरपीएफ निरीक्षक सासाराम संजीव कुमार और सीआइबी निरीक्षक पंकज कुमार यादव, अवर निरीक्षक रामजी लाल बुनकर, प्रधान आरक्षी अभिषेक कुमार, आरक्षी विक्की शर्मा और सीआइबी के सतीश कुमार सिंह ने बुधवार को घटनास्थल पर पहुंचकर खोजबीन शुरू की. कुछ देर पश्चात ही दुर्गावती स्टेशन के पास एक टेंपो पर दो महिलाएं संदेहास्पद स्थिति में निकलती हुई दिखाई दीं, जिन्हें रोककर पूछताछ की गयी. साथ ही ऑटो को चेक किया गया, तो उसमें पांच टुकड़ों में सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी में छुपा कर रखा हुआ सिग्नल का केबल दिखाई दिया. इसके संबंध में पकड़े गये लोगो से पूछताछ की गयी, तो उन्होंने स्वीकार किया कि दिन में आकर रेकी कर गये थे और रात में केबल को काटकर आसपास झाड़ियों में छुपा दिया था, जिसे अभी टेंपो में लादकर ले जा रहे थे. चोरी के केबल के साथ तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेश किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है