एनएच पर गलत दिशा से आवागमन से अक्सर हो रहे हादसा, प्रशासन उदासीन
प्रखंड मुख्यालय के फोरलेन सड़क पर गलत दिशा से वाहनों का परिचालन बिना रोक-टोक के हो रहा है.
कुदरा. प्रखंड मुख्यालय के फोरलेन सड़क पर गलत दिशा से वाहनों का परिचालन बिना रोक-टोक के हो रहा है. इसके चलते सड़क पर दुर्घटना बढ़ती जा रही है. लेकिन प्रशासन इसके प्रति उदासीन है. दरअसल, दुर्घटना के कारण एनएचएआइ द्वारा फोरलेन सड़क पर स्थित दो क्राॅसिंग को बंद कर दिया गया है. इसके चलते फोरलेन पार करने के लिए वाहनों को लगभग दो किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है. मुख्य मार्ग पकड़ने के लिए वाहनों को बिजली बोर्ड के कार्यालय के पास स्थित क्रॉसिंग से गुजरना पड़ता है. अधिक दूरी के कारण वाहन फोरलेन सड़क पर गलत दिशा से जाते हैं, जिसके चलते सड़क पर दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं. उक्त वाहन चालकों की लापरवाही से आये दिन कहीं न कहीं दुर्घटना होती रह रही है. मालूम हो कि फोरलेन सड़क से कुदरा व भभुआ की तरफ से सासाराम की तरफ जाने वाले छोटे या बड़े वाहन हमेशा गलत दिशा से ही सकरी गांव के पास स्थित क्रॉसिंग से लेन बदलते हैं, जिसके चलते सासाराम की तरफ से आने वाले वाहनों से टक्कर हो जाती है. गलत दिशा से फोरलेन सड़क पर वाहनों के परिचालन से हुई दुर्घटना में कई लोगों की जान तक चली गयी है, जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं. फिर भी प्रशासन व परिवहन विभाग की लापरवाही के कारण गलत दिशा सेवाहनों का आवागमन बेरोकटोक हो रहा है, जिसका नतीजा है कि आये दिन हो रहे हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे. शासन प्रशासन काे इस दिशा में ठोस प्रयास करने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
