रविवार को नहीं हुई शहर की साफ सफाई, फैली रही हर तरफ गंदगी

अधिकारियों के साथ सफाई कर्मचारी भी फरमाते हैं आराम, इधर दुर्गंध ने लोगों को किया परेशान

By VIKASH KUMAR | January 11, 2026 5:00 PM

= अधिकारियों के साथ सफाई कर्मचारी भी फरमाते हैं आराम, इधर दुर्गंध ने लोगों को किया परेशान भभुआ सदर. संडे यानी रविवार को शहर की साफ-सफाई नहीं होती है. ऐसा शहरवासी नहीं कहते, बल्कि परिस्थिति और शहर के गली-मुहल्लों सहित प्रमुख स्थानों पर लगे कूड़े के ढेर खुद ब खुद हालात को बयां करते नजर आते हैं. रविवार को नगर पर्षद कार्यालय में छुट्टी रहती है और छुट्टी के चलते अधिकारी व कर्मी तो आराम फरमाते ही हैं, नगर पर्षद के दैनिक सफाईकर्मी व जमादार भी शहर की साफ सफाई व्यवस्था को छोड़ आराम करते हैं. उन्हें भी पता रहता है कि रविवार होने की वजह से साहेब लोग तो सड़कों पर निकलेंगे नहीं और न ही इसके लिए कोई आदेश मिलेगा. अब सफाई नहीं होने के चलते रविवार को शहर में हर तरफ गंदगी और कूड़ों के ढेर से सामना हुआ. शहर के गली मुहल्ले तो दूर, सब्जी मंडी, मुंडेश्वरी सिनेमा हॉल, एकता चौक, नगर थाने के समीप ही कूड़े व गंदगी का अंबार दिखा. कई जगह शहर के आवारा पशुओं ने भोजन की तलाश में भरे पड़े कूड़ेदानों को पलट दिया था, जो मुख्य सड़क तक फैल गया था. वहीं, इससे उठ रही दुर्गंध आने-जाने वाले लोगों को सांस रोक लेने पर मजबूर कर रही थी. इसी प्रकार सब्जी मंडी की सड़क और बालिका उच्च विद्यालय के समीप भी गंदगी का अंबार पड़ा था. दोपहर बाद भी इसकी नप द्वारा साफ सफाई नहीं करायी जा सकी थी. इसके अलावा पुराना चौक, पश्चिम बाजार, सदर अस्पताल के समीप, नगर थाना, पटेल चौक व एसपी आवास के सामने जेपी चौक के समीप भी संडे को गंदगी सड़कों तक फैली देखी जा रही थी, जिससे लोग अपने आप को बचाते व नाक पर रुमाल रख कर आने जाने को मजबूर दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है