रामगढ़ विधायक ने सीएम से की मुलाकात, क्षेत्र की समस्याओं को रखा
रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर रखी कई अहम मांगें
फोटो 4 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिल कर अपनी बात रखते रामगढ़ विधायक रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर रखी कई अहम मांगें कर्मनाशा. रामगढ़ विधायक सतीश कुमार सिंह यादव उर्फ पिंटू ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. इस दौरान विधायक ने अपने रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से विस्तृत चर्चा की व क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर कई महत्वपूर्ण मांगें रखीं. विधायक ने दुर्गावती व नुआंव प्रखंड में सरकारी महाविद्यालय के निर्माण, दुर्गावती में कृषि महाविद्यालय की स्थापना, ट्राॅमा सेंटर के निर्माण व नुआंव प्रखंड में पशु अस्पताल के निर्माण की मांग की. साथ ही जमानियां से ककरैत गंगाजल उद्धव सिंचाई योजना के निर्माण कार्य को शुरू करने की भी मांग की गयी. विधायक ने जिले के दुर्गावती प्रखंड में एनएच 19 जीटी रोड की बगल में ट्रामा सेंटर की स्थापना की मांग दोहरायी. उन्होंने कहा कि दुर्गावती में ट्राॅमा सेंटर नहीं होने से स्थानीय जनता व हाइवे पर होने वाली दुर्घटनाओं में घायल लोगों को लगभग 70 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के वाराणसी जाना पड़ता है. इससे पीड़ितों को समय पर स्वास्थ्य सेवा नहीं मिल पाती है और कई बार असामयिक मृत्यु हो जाती है. विधायक ने दुर्गावती प्रखंड में कृषि विभाग बिहार सरकार की भूमि पर कृषि महाविद्यालय की स्थापना की मांग की. उन्होंने कहा कि कैमूर आसपास के किसी भी जिले में एक भी कृषि महाविद्यालय नहीं है. कैमूर जिला मुख्य रूप से कृषि पर निर्भर है, लेकिन आधुनिक कृषि शिक्षा व प्रशिक्षण सुविधाओं का घोर अभाव है. इसके साथ ही विधायक ने क्षेत्र में आधुनिक पशु चिकित्सालय की स्थापना की मांग भी की. विधायक ने नुआंव व दुर्गावती प्रखंड में सरकारी महाविद्यालय की स्थापना की मांग करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा और स्थानीय स्तर पर शिक्षा का विकास होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
