पीएनसी कैंप मसोई में हैवी क्रेन पलटने से सह चालक की मौत
वाराणसी-कोलकाता नेशनल हाईवइ के निर्माण कार्य के दौरान देर रात हुआ हादसा
= वाराणसी-कोलकाता नेशनल हाईवइ के निर्माण कार्य के दौरान देर रात हुआ हादसा भभुआ सदर. शनिवार देर रात जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र स्थित मसोई में बने पीएनसी कैंप में हैवी क्रेन के पलट जाने से उसके नीचे दबकर सह चालक की मौत हो गयी. मृत सह चालक राजस्थान के जयपुर जिले के टोटवालो की ढाणी, वार्ड 13 निवासी सुल्तान सिंह यादव का 29 वर्षीय बेटा अर्जुन यादव बताया जाता है. गौरतलब है कि पीएनसी वाराणसी-कोलकाता नेशनल हाइवे के निर्माण कार्य में लगी है और एजेंसी ने चैनपुर थानाक्षेत्र के मसोई में अपना कैंप स्थापित कर रखा है. हादसे के संबंध में मृतक के साथी लीलाराम गुर्जर ने बताया कि शनिवार देर रात 12 बजे सड़क निर्माण का कार्य कराया जा था. कार्य में हैवी मशीन एसीइ क्रेन से लोहे के सरिया से बनी जाली को जगह जगह शिफ्ट किया जा रहा था. इसी दौरान रात साढ़े 12 बजे के करीब हैवी क्रेन एक जगह की मिट्टी धंसने से पलट गयी और उसकी चपेट में सह चालक अर्जुन यादव आ गया, जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद उसे तत्काल भभुआ सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने सह चालक की जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. रविवार सुबह सदर अस्पताल में मृत सह चालक के शव का भभुआ पुलिस ने पंचनामा कर रविवार दोपहर बाद पोस्टमार्टम कराया, इस दौरान सदर अस्पताल में काफी संख्या में मृतक के सहकर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
