टहनी काटने में ट्रांसफॉर्मर से गिरकर बिजली मिस्त्री हुआ घायल
टहनी को काटने के दौरान एक बिजली मिस्त्री अनियंत्रित होकर ट्रांसफाॅर्मर से नीचे जमीन पर गिर पड़ा
भभुआ सदर. रविवार को ट्रांसफाॅर्मर पर चढ़कर ट्रांसफाॅर्मर पर लटके पेड़ की टहनी को काटने के दौरान एक बिजली मिस्त्री अनियंत्रित होकर ट्रांसफाॅर्मर से नीचे जमीन पर गिर पड़ा, इस हादसे में उसे गंभीर रूप से चोट लग गयी और वह घायल हो गया. साथ में काम करने वाले सहकर्मी तत्काल उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक द्वारा उसका इलाज किया गया. घायल मिस्त्री जहानाबाद जिला, घोसी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुर्गियाचक गांव निवासी त्रिभुवन ठाकुर के 50 वर्षीय पुत्र विनय कुमार बताये जाते हैं. बताया जाता है कि विनय कुमार भभुआ में बिजली विभाग में मिस्त्री का काम करते हैं, जो रविवार की दोपहर भभुआ नगर के सर्किट हाउस के पास ट्रांसफाॅर्मर पर चढ़कर पेड़ के टहनी की छंटाई कर रहे थे. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह अनियंत्रित हो कर नीचे गिर पड़े और घायल हो गये. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाये जाने के बाद भर्ती कर चिकित्सक द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
