कैमूर सीसी ने कैमूर क्रिकेट एकेडमी को 92 रनों से हराया

कैमूर जिला सब-जूनियर क्रिकेट लीग का दूसरा मुकाबला कैमूर क्रिकेट एकेडमी व कैमूर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया

By VIKASH KUMAR | January 11, 2026 5:41 PM

विकास कुमार बने प्लेयर ऑफ द मैच, आभास तिवारी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज भभुआ सदर. कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित द मॉडर्न स्कूल से प्रायोजित क्रिकेटर नीतिश पटेल स्मृति कैमूर जिला सब-जूनियर क्रिकेट लीग का दूसरा मुकाबला कैमूर क्रिकेट एकेडमी व कैमूर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. इस मुकाबले में कैमूर सीसी ने आसान जीत दर्ज करते हुए कैमूर क्रिकेट एकेडमी को 92 रनों से पराजित किया. सुबह कैमूर सीसी के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 177 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया. भव्य पाराशर ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 63 रन बनाये, जबकि विकास कुमार ने 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. इसके अलावा ईशान मिश्रा ने 16 रन का योगदान दिया. गेंदबाजी में कैमूर क्रिकेट एकेडमी की ओर से आर्यन, विक्की व आदर्श पुरुषोत्तम ने 1-1 विकेट प्राप्त किया. 177 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैमूर क्रिकेट एकेडमी की टीम 18 ओवरों में 10 विकेट खोकर मात्र 85 रन ही बना सकी और 92 रन से मैच हार गयी. कैमूर क्रिकेट एकेडमी की ओर से आदर्श पुरुषोत्तम ने सर्वाधिक 41 गेंदों पर 44 रन बनाये. उनके अलावा रीषु ने 10 रन का योगदान दिया. कैमूर सीसी की ओर से आभास तिवारी व विकास कुमार ने 2-2 विकेट झटके. वहीं, प्रिंस, विनीत, सत्यम, प्रियांशु व शिवम ने 1-1 विकेट प्राप्त किया. ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए विकास कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच, भव्य पाराशर को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज व आभास तिवारी को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार दिया गया. पुरस्कार संयुक्त रूप से संघ के सचिव अजय कुमार सिंह व वरिष्ठ खिलाड़ी वसीम अली द्वारा प्रदान किये गये. आज सोमवार को जगजीवन स्टेडियम भभुआ में कैमूर क्रिकेट एकेडमी का मुकाबला विजन क्रिकेट एकेडमी से होगा. वहीं महाराणा प्रताप कॉलेज मोहनिया में रॉयल क्रिकेट क्लब का मुकाबला जूनियर कुदरा क्रिकेट क्लब से खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है