Kaimur News : मामूली विवाद में महिला को मारपीट कर किया घायल
मंगलवार को थाना क्षेत्र के डरवन गांव में मामूली विवाद को लेकर कुछ लोगों द्वारा एक महिला के साथ मारपीट कर घायल कर दिया गया.
रामगढ़. मंगलवार को थाना क्षेत्र के डरवन गांव में मामूली विवाद को लेकर कुछ लोगों द्वारा एक महिला के साथ मारपीट कर घायल कर दिया गया. घटना के बाद परिजनों द्वारा तत्काल घायल महिला को रामगढ़ रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा घायल महिला का प्राथमिक उपचार किया गया. घायल महिला डरवन गांव निवासी अनवर अंसारी की पुत्री हसीना खातून बतायी जाती है. जानकारी के मुताबिक, घायल हसीना खातून कुछ दिन पूर्व अपने ससुराल से मायके डरवन आयी थी. मंगलवार की दोपहर अपनी छोटी बहन के साथ रामगढ़ बाजार आयी थी. कार्य पूरा करने के बाद रामगढ़ बाजार से अपने गांव डरवन जा रही थी. अपने गांव जैसे ही गाड़ी से उतरी, वैसे ही कुछ लोगों द्वारा दोनों बहनों के साथ मारपीट की गयी. इस दौरान कुछ व्यक्ति द्वारा बड़ी बहन को राजमिस्त्री के लोहे की करनी से मारपीट कर घायल कर दिया गया. घटना के बाद परिजनों द्वारा तत्काल उसे रामगढ़ रेफर अस्पताल ले आया गया. घटना की सूचना पर रेफरल अस्पताल पहुंची महिला सब इंस्पेक्टर मधु कुमारी मामले की जांच में जुट गयी है. रेफरल अस्पताल पहुंचे घायल महिला की पिता अनवर अंसारी में बताया कि डरवन गांव में कुछ लोगों द्वारा मेरी दोनों पुत्री के साथ मारपीट की गयी है, जिसमें मेरी बड़ी पुत्री कुछ दिन पहले ही अपने ससुराल से अपने मायके आयी थी, जिनके साथ मारपीट कर घायल कर दिया गया है. इस मामले में थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया डरवन गांव में कुछ लोगों द्वारा एक महिला के साथ मामूली विवाद को लेकर मारपीट की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि खबर लिखे जाने तक पीड़ित द्वारा स्थानीय थाने में उक्त मामले से संबंधित आवेदन नहीं दिया गया था. पीड़ित द्वारा थाने में आवेदन देने की प्रक्रिया की जा रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
