Kaimur News : बरांव गांव में रुपये सहित लाखों के जेवरात की चोरी
प्रखंड अंतर्गत कुड्डी पंचायत के बरांव गांव में अनिल यादव के घर से एक लाख 30 हजार रुपये नकद और लगभग आठ लाख रुपये के गहने चोरी करने का मामला सामने आया है
चांद. प्रखंड अंतर्गत कुड्डी पंचायत के बरांव गांव में अनिल यादव के घर से एक लाख 30 हजार रुपये नकद और लगभग आठ लाख रुपये के गहने चोरी करने का मामला सामने आया है. सुबह में जब घर के लोग जागे, तब घर का दरवाजा खुला हुआ था और सामान सारा बिखरा पड़ा था. बराव गांव के अनिल कुमार यादव पिता विजय कुमार यादव के घर से चोरों ने 1 लाख 30 हजार रुपये व आठ लाख रुपये के विभिन्न तरह के जेवरात सिकड़ी, अंगूठी पांच पीस, लॉकेट, चैन 3 पीस, मंगलसूत्र दो, झुमका दो आदि चुरा लिया. साथ ही घर तथा जमीन के सभी कागजात अटैची सहित लेकर घर का दूसरा दरवाजा खोलकर चोर बाहर निकल गये. घर में अनिल कुमार यादव की माता चिंता कुंवर, सुनील यादव की पत्नी वंदना देवी और अनिल यादव की बेटी खुशबू थी, जबकि अनिल यादव भभुआ डेरा पर थे. उनके भाई सुनील यादव किसी को इलाज के लिए बनारस लेकर गये थे. इसी बात का फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. सुबह में जब घर के लोग जागे तो घर का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था. इसकी सूचना फोन से बाहर रह रहे घर के लोगों को दी गयी. साथ ही परिजनों द्वारा चांद थाना को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर प्रभारी थानाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह ने घटना का मुआयना किया और घरवालों को थाना पर बुलाकर पूछताछ की. इस मामले में अनिल कुमार यादव ने चांद थाने में चोरी का आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह ने बताया चोरी की घटना की सूचना मिली है. मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की गयी और पूछताछ की गयी है. इस संबंध में पीड़ित अनिल यादव द्वारा आवेदन दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
