Kaimur News : मोबाइल छीनकर भाग रहे बदमाशों को पकड़ने में किशोर हुआ घायल
शुक्रवार की दोपहर एक बजे चकबंदी रोड में मोबाइल छीनकर भाग रहे बाइक सवार बदमाशों को पकड़ने में एक किशोर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया.
भभुआ सदर. शुक्रवार की दोपहर एक बजे चकबंदी रोड में मोबाइल छीनकर भाग रहे बाइक सवार बदमाशों को पकड़ने में एक किशोर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल हुआ किशोर चैनपुर थाना क्षेत्र के देउआं गांव निवासी शीत बसंत राम का 17 वर्षीय बेटा अंशु कुमार बताया जाता है. मोबाइल छीनकर भाग रहे बाइक सवार बदमाशों को पकड़ने में घायल हुए किशोर ने बताया कि शुक्रवार दोपहर एक बजे वह चकबंदी रोड से जा रहा था. इसी दौरान विमला पैलेस के मोड़ पर पल्सर बाइक सवार दो युवक आये और बात करने के लिए उसका मोबाइल मांगने लगे. उसने मदद करने की नीयत से बाइक सवार युवकों को बात करने के लिए अपना मोबाइल दे दिया. किशोर के मोबाइल देते ही बाइक सवार दोनों बदमाश युवक मौके से भागने लगे. अपना मोबाइल लेकर भागते देख किशोर बदमाशों से भिड़ गया और जिस बदमाश ने मोबाइल छीना था उसके हाथ को पकड़कर झूल गया. इस दौरान बाइक सवार बदमाश किशोर को काफी देर तक घसीटते रहे. फिर, किशोर की पकड़ कमजोर होते ही बाइक सवार बदमाश किशोर को घायल अवस्था में छोड़ कर मोबाइल लेकर भाग निकले. इस घटना के संबंध में किशोर ने पुलिस को आवेदन देकर बाइक सवार दोनों बदमाश युवकों की पहचान कर गिरफ्तार करने की गुहार लगायी है. इधर, पुलिस सीसीटीवी फुटेज आदि के माध्यम से बाइक सवार बदमाशों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी में जुट गयी है. गौरतलब है कि चकबंदी रोड पढ़ाई के मामले में शहर का मुख्य हब बना हुआ है, जहां अक्सर बदमाश किस्म के युवक पढ़ने वाले कोचिंग के छात्र छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने या मारपीट, छीन झपट के फिराक में लगे रहते हैं. कई बदमाश युवकों को तो पढ़ने वाले छात्रों से रंगदारी वसूलने की भी सूचना पुलिस को प्राप्त हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
