Kaimur News : अप्राकृतिक यौनचार मामले में टीम ने की जांच
नाबालिग बच्चे के साथ हुए अप्राकृतिक यौनाचार मामले में गुरुवार की शाम मोहनिया एसडीपीओ व एफएसएल की टीम घटनास्थल पर जांच में पहुंची.
रामगढ़. क्षेत्र की एक गांव में नाबालिग बच्चे के साथ हुए अप्राकृतिक यौनाचार मामले में गुरुवार की शाम मोहनिया एसडीपीओ व एफएसएल की टीम घटनास्थल पर जांच में पहुंची. पूरे मामले को लेकर पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. जबकि, पीड़ित पिता द्वारा थाने में दिये आवेदन के आलोक में बुधवार को शाम स्थानीय पुलिस एक नाबालिग आरोपित को हिरासत लेकर कर पूछताछ कर रही थी. पूछताछ करने के बाद गुरुवार को नाबालिग आरोपित को न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक, नाबालिग बच्चों के साथ अप्राकृतिक यौनचार के मामले में पीड़ित के पिता द्वारा बुधवार को स्थानीय थाने में गांव के दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. स्थानीय पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर एक नाबालिग आरोपित को हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही थी. पूछताछ के बाद नाबालिग आरोपित को पकड़ लिया. अन्य आरोपित की गिरफ्तार के लिए स्थानीय पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जबकि, गुरुवार की शाम घटना को लेकर मोहनिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार, एफसीएल की टीम व रामगढ़ थानाध्यक्ष राजू कुमार घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच की. उक्त मामले में एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में एक नाबालिग आरोपित पकड़ गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
