खलिहान में लगी आग से पशुओं का चारा जला

मनोहरपुर गांव के एक खलिहान में लगी आग

By VIKASH KUMAR | April 21, 2025 3:32 PM

दुर्गावती.

प्रखंड क्षेत्र के मनोहरपुर गांव के एक खलिहान में सोमवार की सुबह 10 बजे आग लग गयी. आग की उठतीं लपटें देख आसपास के लोग आवाज लगाते हुए उसे बुझाने का प्रयास करने लगे. लेकिन, नजदीक में पानी का अभाव था. बिजली कटी थी. इससे मोटर पंप नही चला और आग बेकाबू होने लगी. ग्रामीणों ने घटना की सूचना राजस्व कर्मी को दी. राजस्व कर्मी घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी. साथ ही खुद मनोहरपुर पहुंच कर आग लगने की घटना का जायजा लिया. इधर, अग्निशमन फौरन पहुंचकर आग को बुझा दिया. वहीं, संयोग अच्छा रहा कि हवा का रूख तेज नही था. इसके कारण ग्रामीणों व अग्निशमन विभाग की तत्परता से आग आगे नहीं बढ़ पायी. बगल में रखे गये गेहूं के बोझे व अन्य पशुओं के चारे को बचा लिया गया. इस घटना में यमुना दुबे व धनंजय दूबे द्वारा खलिहान में रखे गये पशुओं का चारा जलकर राख हो गया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों के बीच घटनास्थल पर पहुंचे राजस्व कर्मी शुभ्रांशु मिश्रा ने मामले की तहकीकात की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है