आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट
हरगांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट
चैनपुर. थाना क्षेत्र के हरगांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इस घटना के बाद दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. पुलिस ने प्राथमिक की दर्ज करते हुए मामले में जांच शुरू कर दी है. थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि पहला आवेदन हरगांव निवासी बैकुंठ राय की पत्नी उदासी देवी ने दिया. इसमें बताया गया कि वह अपने घर के दरवाजे पर बैठी थी. तभी गांव के ही मिश्री राय उसका पुत्र पंकज राय सहित अन्य लोग वहां आये और गाली-गलौज करने लगे. मना करने पर उन लोगों ने मारपीट की. इस मारपीट मामले में दूसरा आवेदन पप्पू राय की पत्नी सूर्यकला देवी ने दिया. आवेदन में सूर्यकला देवी ने बताया कि गांव के ही सिंटू राय, विनोद राय, शत्रुघ्न राय व अन्य ने गाली-गलौज करने लगे. मना करने पर आरोपित मारपीट करने लगे. सूर्यकला देवी ने बताया कि इस दौरान उन्हें बचाने के लिए आए उनकी सास व ससुर के साथ भी उन लोगों ने मारपीट की. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि दोनों ही पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
