शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट कार्ड कल से होगा वितरण
वितरण के लिए बनाये गये पांच काउंटर
भभुआ नगर.
जिले के ऐसे अभ्यर्थी जो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा पास किये हैं, ऐसे अभ्यर्थियों का कल से यानी 11 अप्रैल से 19 अप्रैल तक माध्यमिक शिक्षक पात्रता का रिजल्ट कार्ड जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से वितरित किया जायेगा. इधर, रिजल्ट कार्ड वितरित करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी अक्षय कुमार पांडे ने नोटिस जारी किया है. जारी नोटिस में कहां है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना की ओर से निर्गत माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 का रिजल्ट कार्ड का वितरण जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से 11 अप्रैल से 19 अप्रैल तक 10:30 से 4:30 तक वितरण किया जायेगा. निर्धारित समय पर आकर अभ्यर्थी अपना प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकते हैं. साथ हीं जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जारी नोटिस में कहां है कि रिजल्ट कार्ड लेने के दौरान अभ्यर्थियों को परेशानी न हो इसके लिए पांच काउंटर बनाये गये हैं. सभी काउंटर पर रोल नंबर व विषय के अनुसार रिजल्ट कार्ड वितरित किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
