तय समय के बाद आते और टाइम से पहले विद्यालय छोड़ देते हैं गुरुजी
Kaimur news. सरकार द्वारा विद्यालय के लिए निर्धारित टाइम टेबल के बाद भी विद्यालय नहीं पहुंचने एवं निर्धारित समय के पहले ही इ-शिक्षा कोष पर ऑनलाइन हाजिरी दर्ज करना चांद प्रखंड के 70 विद्यालयों के गुरुजी को महंगा पड़ गया.
= इ-शिक्षा कोष पर समय से हाजिरी दर्ज नहीं होने से हुआ खुलासा
= मामला चांद प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का= 70 शिक्षकों को डीइओ ने किया जवाब तलब
= तीन दिनों के अंदर जवाब नहीं देने पर होगी कार्रवाई प्रतिनिधि, भभुआ नगरसरकार द्वारा विद्यालय के लिए निर्धारित टाइम टेबल के बाद भी विद्यालय नहीं पहुंचने एवं निर्धारित समय के पहले ही इ-शिक्षा कोष पर ऑनलाइन हाजिरी दर्ज करना चांद प्रखंड के 70 विद्यालयों के गुरुजी को महंगा पड़ गया. सभी 70 विद्यालयों के शिक्षकों को चिह्नित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी अक्षय कुमार पांडेय द्वारा जवाब तलब किया गया है. साथ ही आदेश दिया गया है कि तीन दिनों के अंदर जवाब नहीं देने पर कार्रवाई की जायेगी. इधर, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी शिक्षकों को जवाब तलब करते हुए सभी प्रारंभिक माध्य माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक, प्रधानाध्यापक एवं संबंधित शिक्षक को आदेश जारी किया है. जारी आदेश में कहा है कि इ-शिक्षा कोष एप के माध्यम से विद्यालय में उपस्थिति दर्ज करने के लिए विभाग द्वारा बार-बार आप लोगों को निर्देशित किया जा रहा है, परंतु आप लोगों के द्वारा वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना करते हुए इ-शिक्षा कोष एप पर उपस्थित स समय दर्ज नहीं की जा रही है, साथ ही कहा है कि विभाग का स्पष्ट निर्देश है कि स समय शिक्षक विद्यालय में उपस्थित होकर पठन-पाठन व अन्य विद्यालयी कार्य करेंगे, परंतु आप सभी के द्वारा इ-शिक्षा कोष एप पर जो उपस्थित दर्ज की गयी है, इससे स्पष्ट होता है कि आप लोगों के द्वारा विद्यालय में बिना उपस्थिति के दूर से ही उपस्थिति दर्ज कर दी गयी है. साथ ही आदेश में कहा गया है कि सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं अपने प्रधानाध्यापक के माध्यम और प्रभारी प्रधानाध्यापक के माध्यम से पत्र प्राप्ति के तीन दिनों के अंदर अपना स्पष्टीकरण अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, नहीं तो चिह्नित किये गये संबंधित सभी शिक्षकों पर कार्रवाई होगी. गौरतलब है कि जिले के गुरुजी का विद्यालय लेटलतीफ पहुंचना और समय से पहले इ-शिक्षा कोष पर ऑनलाइन हाजिरी दर्ज कर विद्यालय से चले जाना दिनचर्या में शामिल हो गया है. लेकिन अब इ-शिक्षा कोष पर समय से हाजिरी दर्ज नहीं करने वाले शिक्षकों पर विभाग ने कार्रवाई करना शुरू कर दी है. इ-शिक्षा कोष पर दर्ज हो रही हाजिरी का लगातार विभाग द्वारा मॉनीटरिंग की जा रही है. समय से पहले एवं लेट लतीफ विद्यालय पहुंच ऑनलाइन हाजिरी दर्ज करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है.
नाम व विद्यालय के साथ सभी शिक्षकों की सूची की गयी है प्रकाशित
विद्यालय समय के बाद एवं निर्धारित समय से पहले इ-शिक्षा कोष पर ऑनलाइन हाजिरी दर्ज करने वाले सभी शिक्षकों को चिह्नित करते हुए नाम एवं विद्यालय के नाम के साथ सूची का प्रकाशन किया गया है. प्रकाशित सूची के साथ आदेश जारी किया गया है कि संबंधित शिक्षक पत्र प्राप्ति के तीन दिनों के अंदर जवाब देना सुनिश्चित करें नहीं तो कार्रवाई की जायेगी.क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी अक्षय पांडे ने कहा कि इ-शिक्षा कोष की मॉनीटरिंग करने के लिए दो कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. लेटलतीफ एवं इ-शिक्षा कोष पर ऑनलाइन हाजिरी दर्ज नहीं करने वाले शिक्षक चिह्नित किया जा रहे हैं. चांद प्रखंड में 70 शिक्षकों को चिह्नित करते हुए जवाब तलब किया गया है. जवाब सही नहीं देने पर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
