Kaimur News : ओरगांव के पीटीसी सिपाही की पटना एम्स में मौत
ओरगांव निवासी इंद्रदेव पासवान के 37 वर्षीय पुत्र राजेश पासवान पीटीसी सिपाही का इलाज के दौरान मौत हो गयी
भगवानपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत टोड़ी पंचायत के ओरगांव निवासी इंद्रदेव पासवान के 37 वर्षीय पुत्र राजेश पासवान जो दरभंगा पुलिस लाइन में प्रशिक्षण ले रहे थे. वहां ट्रेनिंग के दौरान पीटीसी सिपाही अस्वस्थ हो गये थे, जिसका एक सप्ताह से इलाज पटना के एम्स अस्पताल में चल रहा था. इलाज के दौरान पीटीसी सिपाही की शुक्रवार को मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही गांव में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि पीटीसी सिपाही की शादी औरंगाबाद जिले में देव प्रखंड में हुआ था. पीटीसी युवक की पत्नी पुष्पा देवी तथा उसकी मां का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक पुलिसकर्मी के दो लड़के व एक लड़की हैं. पीटीसी युवक 2011 में ही पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर कार्यरत था, जिसका छह महीना पूर्व ही एएसआइ में पदोन्नति हुआ था. बताया जाता है कि मृतक पुलिसकर्मी का शव जैसे ही ओरगांव गांव पहुंचा, उसके शव के अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोग जुट गये. इसमें चैनपुर के पूर्व विधायक बृजकिशोर बिंद, जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रेम प्रताप सिंह इत्यादि नेता व आमजन शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
