सदर अस्पताल में इलाजरत अज्ञात महिला की मौत

बेहोसी की हालत में मोहनिया पुलिस ने अस्पताल में कराया था भर्ती

By VIKASH KUMAR | April 22, 2025 4:40 PM

भभुआ सदर. सदर अस्पताल में इलाजरत 50 वर्षीय एक अज्ञात महिला की मंगलवार सुबह 11 बजे मौत हो गयी. इसके सूचना पर पहुंची भभुआ थाने की पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम कराया. वहीं, पहचान के लिए शव को 72 घंटे तक के लिए पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखा गया है. मृत महिला के संबंध में सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ शाहिल राज ने बताया कि घायल रही महिला को अनुमंडलीय अस्पताल से रेफर करने के बाद मोहनिया पुलिस ने इलाज के लिए सोमवार की शाम सात बजे सदर अस्पताल लायी थी. घायल महिला अचेत थी. जिसे इलाज के लिण् अस्पताल के वार्ड में भर्ती कर दिया गया था. लेकिन, मंगलवार को 11 बजे अचानक हुई कार्डियक अरेस्ट के चलते महिला की मौत हो गयी. डॉक्टर के अनुसार घायल रही महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी और ऐसा प्रतीत होता है कि कई दिनों से उसने भी भोजन नही किया था

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है