पसाई में मां काली की वार्षिक पूजा धूमधाम से संपन्न
खंड क्षेत्र के दर्जनों गांव में सोमवार को बैसाख पूर्णमासी की पूर्णिमा को गांव के काली मंदिर में पंडित पुरोहित व ग्रामीणों की उपस्थिति में मां काली की वार्षिक पूजा धूमधाम से संपन्न हुई
रामपुर…. प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव में सोमवार को बैसाख पूर्णमासी की पूर्णिमा को गांव के काली मंदिर में पंडित पुरोहित व ग्रामीणों की उपस्थिति में मां काली की वार्षिक पूजा धूमधाम से संपन्न हुई. पसाई गांव में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने इस वार्षिक पूजा में शामिल हुए. पूजा को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया. परंपरागत तरीके से इस पूजा में गांव के सभी वर्ग के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. अहले सुबह से ही अपने अपने घरों सहित मंदिर की साफ सफाई की गयी. इसके बाद श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो दोपहर तक जारी रहा. मां काली की पूजा धूमधाम से पंडित, पुजारी द्वारा की गयी. जानकारी के अनुसार, दर्शनिया कमलेश सिंह उर्फ हाकिम सिंह, दर्जनों युवक बैंड बाजे के साथ गांव में घर घर जाकर लवंग का छाक गिराया गया. उसके बाद दर्शनिया व लोगों द्वारा गांव के बाहर घूम चारों दिशाओं में झंडा गाड़ गांव की सुख समृद्धि की कामना की गयी. इस दौरान लोगों द्वारा मां काली की जयकारे से पूरा गांव गुंजायमान रहा. मां काली की वार्षिक पूजा के पहले मां काली मंदिर के दर्शनिया पुजारी नचक बाबा, विनोद सिंह, विगाउ शर्मा, घुरी पासवान, जयचंद सिंह, जितेंद्र पासवान, तूफानी पासवान, रौशन पासवान, रामसूरत राम व बैंड बाजा सहित दर्जनों लोग गांव का भ्रमण करने के बाद मां काली मंदिर पर पहुंच कर मां काली की पूजा की तैयारी में लग गये, जहां पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजन के बाद हवन की आहुति अग्नि कुंड पर पड़ते ही पूरा गांव के वातावरण सुगंधित व भक्तिमय हो गया. गांव घर की महिलाओं ने मां काली की दर्शनिया के माध्यम से खोइचा भराई की. काली पूजन के दौरान महिलाओं द्वारा देवी गीत व ग्रामीणों द्वारा मां काली के गगनभेदी नारे से पूरा गांव गुंजायमान हो रहा था. इसके बाद लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. –मां काली की जयकारे से पूरा गांव का माहौल हो गया भक्तमय
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
