Kaimur News : घर गिरने से बेटे की मौत, माता-पिता व बहन घायल

प्रखंड अंतर्गत कुड्डी पंचायत के पौरा गांव में एक घर गिर जाने से एक ही परिवार के चार लोग दब गये. इसमें एक पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी

By PRABHANJAY KUMAR | June 28, 2025 9:11 PM

चांद. प्रखंड अंतर्गत कुड्डी पंचायत के पौरा गांव में एक घर गिर जाने से एक ही परिवार के चार लोग दब गये. इसमें एक पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी, जबकि उसके पिता, माता और बहन बुरी तरह से घायल हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर पड़ोस के लोगों ने पीड़ितों को घर से बाहर निकाला और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांद लाया. यहां जांच के बाद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों को रेफर कर दिया. मामला यह है कि शुक्रवार को लगभग तीन बजे रात में कुड्डी पंचायत के पौरा गांव के टोला पर पारस बिंद पिता मोहन बिंद का घर लगभग आठ वर्ष पुराना पत्थर से जोड़ कर बनाया गया था. ऊपर से करी पटिया भी रख दिया गया था और छत पर मिट्टी डाला गया था. लगातार वर्षा होने से पत्थर की दीवार रात में लगभग तीन बजे गिर गयी. उस समय उस घर में पारस बिंद, उनकी पत्नी ऊषा देवी, बेटी सीमा कुमारी और बेटा विकास कुमार सो रहे थे. घर की दीवार का पत्थर गिरने लगा. इतने में जगकर बच्चों को लेकर पारस बिंद, उनकी पत्नी घर के दरवाजे पर आये और दरवाजा खोलने लगे. तब तक घर में लगा करी गिर गया और पटिया वहां रखे गये कंडाल पर गिर गया. उसके बाद चारों उसमें दब गये. घटना की सूचना पर पड़ोस के मार्कंडेय बिंद ने आवाज लगाकर लोगों को बुलाया. इसके बाद मौजूद काफी संख्या में लोगों ने घर में दबे सभी लोगों को बाहर निकाला और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांद भेजा गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने विकास कुमार को मृत घोषित किया, जबकि ऊषा देवी, पारस बिंद और सीमा कुमारी का इलाज किया गया. ऊषा देवी तथा पारस बिंद को बेहतर इलाज के लिए भभुआ रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार, पारस बिंद को दो बेटे और एक बेटी हैं. एक बेटा सुनीत कुमार अपने ननिहाल गया था, जबकि शेष लोग घर में सोये थे. मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर वीआइपी के प्रदेश अध्यक्ष बाल गोविंद बिंद ने पीड़ित परिवार से संपर्क किया और उन्हें सांत्वना दी. जबकि, सामाजिक कार्यकर्ता शिवमोहन बिंद ने भी मदद की. कुडड़ी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राकेश बहादुर सिंह बबलू ने पीड़ित परिवार को तीन हजार रुपये की सहायता राशि तत्काल प्रदान किया और कहा कि तीन हजार रुपये कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि खाते में भेजी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है