नल-जल के पानी से खेतों का हो रहा पटवन, मुहल्ले के लोग प्यासे

= शहर के वार्ड छह का मामला, लोगों ने कहा पानी की है बड़ी किल्लत

By VIKASH KUMAR | June 11, 2025 4:29 PM

भभुआ सदर. नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड संख्या छह में रहनेवाले लोग एक तरफ इस भीषण गर्मी में पेयजल के लिए तरस रहें है. वहीं, दूसरी तरफ उस वार्ड में लगे नल जल के पानी से खेतों का पटवन किया जा रहा है. इससे लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. इस भीषण गर्मी में चापाकल सूख गये हैं. वाटर लेवल पूरे नीचे चला गया. इससे चापाकल का पानी भी लोगों को नहीं मिल रहा है. वहीं, एक सहारा नल जल की पानी का ही था, उसमें भी लोग खेत पटवन कर पानी को बड़े पैमाने पर बर्बाद कर रहे हैं. वार्ड संख्या छह के रहनेवाले गौरव कुमार, राजेश सिंह आदि का कहना था कि नल जल के पानी का खेतों में उपयोग किये जाने से उनके मुहल्ले में पानी नही पहुंच पा रहा है. एक हैंडपंप लगा हुआ है. वह भी खराब पड़ा हुआ है. खेत पटवन के कारण आधे रास्ते में ही पानी समाप्त हो जाता है और आगे लोग पानी से वंचित हो जाते है. वहीं, दूसरी ओर मोहल्लेवासियों के द्वारा बार-बार लोगों को समझाया जाता है, खेत पटवन नहीं करें, लेकिन लोग खेत पटवन करने से लोग बाज नहीं आ रहे है. इस मामले में मोहल्लेवासियों ने नगर पर्षद प्रशासन से जांच कर नल जल के पानी से खेत का पटवन कर रहे संबंधित लोगों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है