संवाद में महिलाएं अपनी मांगों व अनुभवों को कर रही साझा

जिले मे 18 अप्रैल से महिला संवाद का कार्यक्रम चल रहा है.

By VIKASH KUMAR | April 20, 2025 6:36 PM

भभुआ ग्रामीण. जिले मे 18 अप्रैल से महिला संवाद का कार्यक्रम चल रहा है. अभी 63 दिन यूं ही निरंतर चलता रहेगा. यह महिला संवाद कार्यक्रम महिलाओं के लिए एक ऐसे मंच के रूप में उभरा है, जहां महिलाएं आकर अपने अनुभव साझा कर रही हैं. सरकार से मिले लाभ के बारे में बाकी महिलाओं को बता रही हैं. इसके साथ ही अपनी समस्याओं, अकांक्षाओं व सुझाव सरकार तक पहुंचाने के लिए भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं. इसी क्रम में दिनांक 20 अप्रैल को जिले के नौ प्रखंड-भभुआ, भगवानपुर, चांद, चैनपुर, दुर्गावती, मोहनिया, कुदरा, नुआव, रामगढ़ में सुबह और शाम की पाली में जीविका के 18 ग्राम संगठन जो कि 18 विभिन्न पंचायतों में है. महिला संवाद का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में महिला संवाद रथ के साथ स्थल पर जागरूकता मटेरियल से लैस थे. जागरूकता के लिए चलचित्र का प्रसारण करते दिखे. जहां, सभी महिलाओं को माननीय मुख्यमंत्री जी का संदेश पत्र भी दिया गया. संगठन से पांच महिलाएं, जोकि सरकार की योजनाओं की लाभार्थी रह चुकी हैं. उन्होंने अपना अनुभव साझा करने के साथ ही अपनी कहानी के माध्यम से बाकी महिलाओं को जागरूक किया. मोहनिया प्रखंड की वंदना कुमारी ने अपना अनुभव साझा करते हुए दीदियों को बताया कि किस तरह से उन्हें मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत मैट्रिक पास करने पर 10,000 ₹ की प्रोत्साहन राशि प्राप्त हुई. इंटरमीडिएट पास करने पर 25,000₹ प्रोत्साहन राशि प्राप्त हुई. इससे वह आगे पढ़ पायी, अब उन्होंने बीए भी पूर्ण कर लिया है और अब जो ₹50,000 की प्रोत्साहन राशि उन्हें मिलेगी. उससे वे आगे भी पढ़ाई जारी रखेंगी. उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह से उनकी माता श्री के जीविका से जुड़ने के बाद घर में समृद्धि और खुशहाली आयी. इसके साथ ही खेल के मैदान की मांग, पुस्तकालय की मांग, स्वास्थ्य केंद्र की मांग, नाली एवं सड़क निर्माण की मांग आदि के साथ वृद्धा पेंशन की राशि को बढ़ाने की मांग महिलाओं ने कार्यक्रम में दर्ज कराये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है