Kaimur News : पीएम आवास योजना के लिए मांगे रुपये, तो तत्काल दें सूचना
शुक्रवार को नगर स्थित सभागार कक्ष में कार्यपालक पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को कई महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया
रामगढ़. शुक्रवार को नगर स्थित सभागार कक्ष में कार्यपालक पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को कई महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में उक्त योजना से संबंधित करीब सैकड़ों लाभुक पहुंचे. अधिकारी द्वारा सभी लाभुकों को पीएम आवास योजना से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी. साथ ही नगर में होने वाले विकास को भी उनके द्वारा सभा में उपस्थित लोगों के बीच रखा गया. जानकारी के मुताबिक, बिहार के सीवान में पीएम का कार्यक्रम था. इसी बीच वरीय अधिकारियों के निर्देश पर नगर स्थित सभागार कक्ष में कार्यपालक पदाधिकारी की अध्यक्षता में पीएम आवास योजना के अंतर्गत आने वाले हर एक महत्वपूर्ण जानकारी नगर के 170 लाभुकों को दिया गया. कार्यक्रम के दौरान पीएम के कार्यक्रम स्थल से रामगढ़ नगर पंचायत के सभागार कक्ष में पीएम के कार्यक्रम का लाइव वीडियो भी उपस्थित लाभुकों को दिखाया गया. इसकी जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारी के निर्देश पर पीएम आवास योजना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी नगर के 170 लाभुकों को दी गयी. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया सभी लाभुकों से अपील भी की गयी कि पीएम आवास योजना के संबंधित कोई भी व्यक्ति या पदाधिकारी या जनप्रतिनिधि पैसे की डिमांड करते हैं, तो इसकी शिकायत तत्काल हमें करें. मौके पर नगर चेयरमैन मंजू देवी, चेयरमैन प्रतिनिधि कामेश्वर सिंह, वार्ड सदस्य मेहरबान हुसैन, उप चेयरमैन प्रतिनिधि शेख कासिम सहित वार्ड के कई सदस्य व जनप्रतिनिधि व प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
