Kaimur News : परसिया पेट्रोल पंप के समीप पेड़ से टकराया सीएनजी ऑटो, किशोर की मौत, पांच घायल
विवार सुबह भभुआ-मोहनिया सड़क पर स्थित परसिया पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार में आ रहे सीएनजी ऑटो अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया. हादसे में एक 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी
भभुआ सदर. जिले की सड़कों पर हादसे बनकर दौड़ रहे सीएनजी ऑटो से मौतों का अंतहीन सिलसिला जारी है. रविवार सुबह भभुआ-मोहनिया सड़क पर स्थित परसिया पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार में आ रहे सीएनजी ऑटो अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया. हादसे में एक 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी, जबकि इस हादसे में ऑटो सवार मृत किशोर के पिता और छोटी बहन सहित ऑटो सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृत किशोर सोनहन निवासी व शहर के वार्ड संख्या एक में मकान बनाकर रह रहे ब्रजेश सिंह का इकलौता पुत्र अर्शदीप सिंह बताया जाता है. जबकि, घायलों में मृतक के पिता ब्रजेश सिंह, मां मृदुला देवी और बहन आनंदिता कुमारी सहित ऑटो सवार नुआंव थानाक्षेत्र के सातों एवती गांव निवासी सोनू सिंह और चांद थानाक्षेत्र के सुरहा गांव निवासी अनिल कुमार सिंह बताये जाते है. हादसे के संबंध में बताया जाता है कि पेशे से सरकारी शिक्षक ब्रजेश सिंह बहनोई के बीमार होने की सूचना पर कुछ दिन पहले बेटे व बेटी के साथ बोकारो गये थे. बीमार बहनोई का हालचाल लेकर ब्रजेश सिंह रविवार को ट्रेन से भभुआ लौट रहे थे. भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद सभी सीएनजी ऑटो में सवार होकर घर आ रहे थे. ऑटो में सातों एवती गांव निवासी सोनू सिंह और सुरहा निवासी अनिल कुमार सिंह भी सवार थे. आने के दौरान ही सुबह साढ़े सात बजे के करीब तेज रफ्तार में रहा सीएनजी ऑटो अनियंत्रित हो गया और परसिया स्थित पेट्रोल पंप के समीप सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया. हादसा इतना भीषण था कि पेड़ से टकराने के बाद ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार सभी लोग गंभीर चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद ऑटो का चालक जो बताया जाता है कि एक हाथ से दिव्यांग था, वह सुरक्षित बच निकला और मौके से भाग निकला. इधर, घायलों को इलाज के लिए तत्काल ही सदर अस्पताल लाया गया, जहां किशोर और उसके पिता सहित घायल सातों एवती निवासी सोनू सिंह की हालत गंभीर होने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए इमरजेंसी में तैनात डॉ साहिल राज ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. लेकिन, चोट अधिक लगने की वजह से घायल किशोर अर्शदीप ने वाराणसी ले जाने के क्रम में रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में किशोर की मौत की पुष्टि किये जाने के बाद किशोर के शव का वाराणसी में ही पोस्टमार्टम कराया गया और पोस्टमार्टम के बाद शव मौके पर मौजूद परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
