Kaimur News : घुस लेने के मामले में चिलबिली पंचायत के आवास सहायक पर केस दर्ज
स्थानीय प्रखंड स्थित चिलबिली पंचायत के आवास सहायक दिनेश कुमार को आवास योजना में अवैध तरीके से पैसा लेना महंगा पड़ गया
कुदरा. स्थानीय प्रखंड स्थित चिलबिली पंचायत के आवास सहायक दिनेश कुमार को आवास योजना में अवैध तरीके से पैसा लेना महंगा पड़ गया, जिन पर कुदरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी कुदरा प्रखंड के आवास प्रवेक्षक मंगल चरण द्वारा डीडीसी के निर्देश पर दर्ज करायी गयी है. थाने में दिये गये आवेदन में कहा गया है कि मैं मंगल चरण ग्राम पोस्ट अखलासपुर, थाना भभुआ का निवासी हूं. वर्तमान में ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक के पद पर प्रखंड कुदरा में कार्यरत हूं. 31 मई 2025 को दिनेश कुमार ग्रामीण आवास सहायक, पंचायत चिलबिली का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें आवास योजना के लाभार्थी से अवैध राशि ली जा रही है. उक्त वीडियो के आलोक में कुदरा बीडीओ के आदेश ज्ञापांक 480, नौ जून 2025 व उप विकास आयुक्त के आदेश ज्ञापांक 596, पांच जून 2025 द्वारा दिनेश कुमार पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश प्राप्त हुआ है. निर्देश के आलोक में दिनेश कुमार पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दरअसल, चिलबिली पंचायत के आवास सहायक द्वारा एक व्यक्ति से आवास योजना में लाभ पहुंचाने के लिए पैसा की मांग की गयी थी, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके आलोक में डीडीसी द्वारा पूरे मामले में जांच करने का आदेश कुदरा बीडीओ को दिया गया. इसके अंतर्गत बीडीओ द्वारा मामले की जांच कर वीडियो का सीडी बना कर डीडीसी को भेजा गया था. इसमे अवैध तरीके से पैसे मांगने के मामले में डीडीसी द्वारा छह जून को आवास सहायक पर प्राथमिकी के लिए बीडीओ को पत्र जारी कर निर्देश दिया गया था, जिसके आलोक में आवास प्रवेक्षक द्वारा कुदरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस संबंध में पूछे जाने पर कुदरा थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया चिलबिली पंचायत के आवास सहायक पर आवास प्रवेक्षक द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसके आलोक में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
