Bihar Election Express: चैनपुर में जनता की मूड से नेता बेचैन, चौपाल पर नेता से किया गया मिर्ची से भी तीखा सवाल
Bihar Election Express: चैनपुर के मां मुंडेश्वरी धाम स्थित मां मुंडेश्वरी इंटरनेशनल होटल में आयोजित चौपाल में सरकारी कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, विकास के नाम पर झूठे वादे साहित कई मुद्दे पर लोगों ने सताधारी पक्ष के नेताओं को घेरा. रोपवे निर्माण, मां मुंडेश्वरी रेल लाइन और डिग्री कॉलेज पर खूब बहस हुई.
Bihar Election Express: भभुआ नगर. प्रभात खबर की ‘इलेक्शन एक्सप्रेस’ टीम रविवार को चैनपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंची, जहां उमश भरी गर्मी के बावजूद मां मडेश्वरी धाम में स्थित मां मुंडेश्वरी एमएम इंटरनेशनल होटल में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय प्रबुद्ध नागरिकों ने भाग लिया. चौपाल कार्यक्रम में सड़क, रोजगार, मां मुंडेश्वरी में बना करोड़ों रुपए की धर्मशाला, स्वास्थ्य, शिक्षा, भ्रष्टाचार, अधौरा में मोबाइल नेटवर्क, मां मुंडेश्वरी तक रेलवे लाइन, रोजगार के लिए लोगों का दूसरे प्रदेश में पलायन, मां मुंडेश्वरी धाम में होने वाले रोपवे निर्माण और सिंचाई की व्यवस्था की प्रमुख रूप से मुद्दे जोर-शोर से उठे, तो वही कार्यालयों में भ्रष्टाचार बगैर राशि दिए बिना कार्य नहीं होना साहित कई मुद्दों पर लोगों ने सत्ताधारी दल के नेताओं को घेरा.
ये नेता रहे मौजूद
चौपाल कार्यक्रम के दौरान सभी दल के नेता मुख्य रूप से मंच पर मौजूद थे. मौजूद नेताओं में शताधारी पक्ष से जदयू के जिला अध्यक्ष अजय पटेल, भाजपा के मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह गोलू, राजद से भोला यादव, बसपा से आलोक सिंह, जन स्वराज से अनिल सिंह पटेल एवं आजाद समाज पार्टी से अक्षय कुशवाहा ने जनता के सवालों का जबाब दिया. जनता द्वारा किए गए एक एक तीखे सवालों पर सताधारी पक्ष के सथ-साथ विपक्ष के नेता भी घीरते दिखे हालांकि जनता द्वारा किए गए सवालों को नेताओं ने उनके प्रश्न के जवाब देकर संतुष्ट करने की कोशिश की.
जनता ने नेताओं से मांगा विकास का हिसाब
चैनपुर विधानसभा में जैसे ही प्रभात खबर की इलेक्शन एक्सप्रेस पहुंची, आम लोगों ने खुलकर अपनी आवाज़ बुलंद की. टूटी सड़कों से लेकर युवाओं की बेरोजगारी तक हर मुद्दे पर जनता ने नेताओं से जवाब मांगा. इस बार जनता कह रही है अब सिर्फ वादा से काम नहीं चलेगा. किसी दल एवं पार्टी के नेता होंगे अगर काम नहीं करेंगे तो उन्हें जनता 5 सालों में सत्ता से बेदखल कर देगी. प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस संवाद कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने सरकार पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि आनन फाननमें बिहार में बीपीएससी द्वारा ऐसे शिक्षकों की नियुक्ति कर ली गई जिन्हें हिंदी में लिखना नहीं आता है.
चौपाल में मौजूद नेताओं ने क्या कहा
विकास के नाम पर मेरी पार्टी करती है राजनीति
प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस चौपाल कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष अजय सिंह पटेल ने कहा की जदयू पार्टी विकास के नाम पर ही बिहार में राजनीति करती है. मेरी सरकार मे बिहार का चौतरफा विकास हुआ है चाहे वह शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र स्वस्थ हो या शिक्षा सड़क हो या बिजली पानी, सिंचाई की व्यवस्था हो सभी जगह पर बिहार में कार्य हुआ है. 125 यूनिट फ्री बीजली साहित किसानों एवं बहनों माता के लिय कई योजना चलाय जा रहे है. इस बार मेरी सरकार बनती है तो जो कार्य बाकी है वह भी पूरा हो जाएगी.
छात्राओं के लिए खोलेंगे महाविद्यालय
प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस चौपाल कार्यक्रम में पहचे राष्ट्रीय जनता दल के नेता भोला यादव ने कहा कि जदयू सरकार में कोई विकास नहीं हुआ है. भ्रष्टाचार का आलम है. अगर मेरी सरकार बिहार में बनती है तो शिक्षा, स्वास्थ्य , के क्षेत्र मे विकास होगा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं सामान्य वर्ग की पढ़ने वाली छात्राओं के लिए महिला डिग्री कॉलेज का निर्माण. माता के खाते मे प्रत्येक महीना ढाई हजार रुपया , किसानों को समय पर सिंचाई के लिए पानी,₹1500 पेंशन देगी.
अधौरा के हर गांव को जोड़ा जाएगा सड़क से
प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस चौपाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बसपा नेता आलोक सिंह ने कहा कि मेरी सरकार अगर बिहार में बनेगी या सरकार मे मेरी पार्टी की सहभागिता होगी तो जिले के पिछड़ा इलाका अधौरा मैं सड़कों का जाल बिछेगा. प्रत्येक गांव को सड़क से जोड़ा जाएगा. मां मडेश्वरी मे अधूरे पड़े कार्यो को पूरा करने . कार्यालयो व्याप्त भष्टाचार. समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़े लोगों के विकास के लिए कई योजनाएं संचालित की जाएगी. बेरोजगारों को पलायन रोकने के लिए रोजगार की व्यवस्था की जाएगी.
एनडीए सरकार में हुआ है विकास
प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस चौपाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह उर्फ गोलू ने कहा कि एनडीए की सरकार में बिहार ही नहीं पूरे देश में विकास की कार्य हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास पुरुष हैं यह परिवारवाद की बात नहीं करते हैं यह केवल देश की विकास के बारे में सोचते हैं इस बार अगर एनडीए की सरकार बिहार बनी तो बिहार की तस्वीर ही बदल जाएगी.
महिलाओं को 4% ब्याज पर दी जाएगी ₹200000
प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस चौपाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जन स्वराज पार्टी के नेता अनिल कुमार सिंह ने कहा कि अगर मेरी सरकार बिहार में बनती है तो महिलाओं को रोजगार के लिए 4% ब्याज पर सरकार पैसा देगी वृद्धा पेंशन की राशि 2000 प्रति महीना देगी. भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगाई जाएगी. युवाओं को रोजगार परख बनाने के लिए रोजगार दिया जाएगा. जब तक शिक्षा व्यवस्था में सुधार नहीं होता है तब तक प्रत्येक घरों के बच्चों को गांव के नजदीक स्थित निजी विद्यालय में पढ़ाया जाएगा जिसकी राशि की भुगतान सरकार करेगी. साहित कई विकास कार्य किए जाएंगे.
चैनपुर के विकास के लिए बनाएंगे मास्टर प्लान
प्रभात खबर इलेक्शन एकप्रेस चौपाल कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे आजाद समाज पार्टी के नेता अक्षय कुशवहा ने कहा कि अगर बिहार में मेरी सरकार बनी तो चैनपुर की विकास लिए एवं जगदवा डैम से किसानों को सिंचाई के पानी मिले मास्टर प्लान तैयार किया हु सरकार बनते ही कार्य प्रारंभ करते हुए विधानसभा का विकास जाएगा.
