Kaimur News : आइएसटीपी केंद्र संचालक पर ईंट व शीशे के नुकीले बोतल से हमला

दुर्गावती थाना क्षेत्र के खजुरा गांव के पास जीटी रोड से सटे आइएसटीपी केंद्र संचालक पर रविवार की रात सोते समय हमलावरों ने ईंट तथा शीशे के नुकीले बोतल से हमला कर दिया.

By PRABHANJAY KUMAR | June 15, 2025 8:48 PM

कर्मनाशा. दुर्गावती थाना क्षेत्र के खजुरा गांव के पास जीटी रोड से सटे आइएसटीपी केंद्र संचालक पर रविवार की रात सोते समय हमलावरों ने ईंट तथा शीशे के नुकीले बोतल से हमला कर दिया. हमले में केंद्र संचालक के सिर, गला व चेहरे पर गंभीर चोटें लगने से वह लहूलुहान हो गये. केंद्र संचालक धनंजय सिंह पिता राम अशीष सिंह ग्राम खजुरा थाना दुर्गावती के निवासी बताये जाते हैं. धनंजय सिंह पूर्व सरपंच राम अवतार राय के भतीजे हैं. रविवार की रात जीटी रोड के दक्षिण तरफ बने अपने आइएसटीपी केंद्र के बाहर चारपाई बिछाकर सोये हुए थे, तभी तीन-चार की संख्या में चारपहिया सवार हमलावर अपनी गाड़ी को कुछ दूरी पर खड़ी कर धनंजय सिंह के पास पहुंचे और उनके गले, चेहरे और सिर पर ईंट व शीशे के नुकीले बोतल से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गये. उसी समय आइएसटीपी केंद्र से सटे चाय की दुकान से दुकानदार 14 वर्ष यह दृश्य देखकर सन्न रह गया और आगे बढ़कर छुड़ाने की कोशिश की. छुड़ाने के क्रम में उसके शरीर पर भी खरोंच आ गयी. इसके बाद हमलावर चार चक्का गाड़ी पर बैठकर यूपी की तरफ भाग निकले. उसके बाद दुकानदार छोटे बच्चा ने धनंजय सिंह के घर पर पहुंचकर घटना की जानकारी दी. आइएसटीपी केंद्र से थोड़े ही दूर पर जीटी रोड के उत्तर तरफ धनंजय सिंह का अपना घर है. इसकी जानकारी होने पर परिजनों द्वारा घटना की जानकारी दुर्गावती पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने पर दुर्गावती पुलिस भी वहां पहुंची और मामले की छानबीन की. इसके साथ ही लहूलुहान धनंजय सिंह को घायल अवस्था में परिजनों द्वारा जिला अस्पताल चंदौली लाया गया, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख धनंजय सिंह को ट्राॅमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया, जहां पर धनंजय सिंह का इलाज चल रहा है. परिजनों के अनुसार धनंजय सिंह के सिर, गला व चेहरे पर गंभीर चोट आयी है. घटना का कारण क्या है. परिजनों के अस्पताल से लौटने के बाद ही पता चल सकेगा. इस संबंध में थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया घटना की जानकारी मिली है, लेकिन परिजनों द्वारा अभी कोई आवेदन नहीं दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है