Kaimur News : एनएचएआइ ने 28 और मौजा के दोगुने मुआवजे की संशोधित दर को दी मंजूरी
भारत माला परियोजना के तहत वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए कैमूर जिले में अधिग्रहित की जा रही जमीन में 28 और मौजा के दोगुना हुए मुआवजे के संशोधित दर को एनएचएआइ ने मंजूरी दे दी है
भभुआ कार्यालय. भारत माला परियोजना के तहत वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए कैमूर जिले में अधिग्रहित की जा रही जमीन में 28 और मौजा के दोगुना हुए मुआवजे के संशोधित दर को एनएचएआइ ने मंजूरी दे दी है. इससे पहले 19 मौजा के दोगुना मुआवजा के संशोधित दर को एनएचएआइ द्वारा मंजूरी दी गयी थी. कैमूर जिले में कुल 73 मौजे की जमीन अधिग्रहण बनारस-रांची-कोलकाता एक्सप्रेसवे के निर्माण में किया जाना है. इसमें 47 मौजे की जमीन के दोगुना हुए मुआवऐ की राशि को एनएचएआइ द्वारा मंजूरी दे दी गयी है. इसके बाद अब जिले में 26 मौजा ऐसे है, जहां की दोगुना हुए सर्किल रेट के आधार पर संशोधित पंचाट बनाकर जिला भू अर्जन कार्यालय द्वारा एनएचएआइ को भेजा जाना है और वहां से मंजूरी मिलना शेष रह गया है. = अब कागजात जमा करेंगे जमीन मालिक जिला भूअर्जन पदाधिकारी संजीव कुमार सज्जन ने बताया कि पहले 19 मौजा की जमीन के दोगुना हुए मुआवजे की संशोधित दर को एनएचएआइ द्वारा मंजूरी मिल गयी थी, जिसके आधार पर भुगतान भी शुरू हो गया है. दो दर्जन से अधिक किसानों को भुगतान भी किया जा चुका है. यहां अब 28 और मौजे की जमीन के दोगुना हुए मुआवजा के संशोधित दर को एनएचएआइ से मंजूरी मिल गयी है, उक्त 28 मौजे की जमीन मालिकों को नोटिस भेजा जा चुका है. उक्त नोटिस के आधार पर सभी जमीन मालिक दोगुना हुए मुआवजा की राशि के भुगतान के लिए अपने जमीन संबंधित कागजात कार्यालय में जमा करेंगे, जिन्हें नोटिस अभी नहीं भी मिला है वह भी अपने कागजात नोटिस प्राप्त कर कार्यालय में जमा करें, ताकि उन्हें भुगतान की प्रक्रिया को तेजी से शुरू किया जा सके. = जमीन मालिकों ने की थी अपील जमीन मालिकों द्वारा बनारस-रांची-कोलकाता एक्सप्रेसवे में अधिग्रहित की जा रही जमीन में कम मुआवजा मिलने को लेकर लगभग एक साल से आंदोलन किया जा रहा था. इसी बीच जमीन मालिकों द्वारा आर्बिट्रेटर के यहां अपील भी दायर किया गया था, जिस पर सुनवाई करते हुए आर्बिट्रेटर ने जमीन मालिकों की जमीन का सर्किल रेट करीब दोगुना कर दिया था. इसके बाद आर्बिट्रेटर के फैसले के अनुसार जिला भूअर्जन कार्यालय द्वारा अधिग्रहित की जाने वाली जमीन के मुआवजे की राशि को दोगुना करते हुए संशोधित दर का पंचाट मंजूरी के लिए एनएचएआइ को भेजा गया था, जिस पर मंजूरी मिलने के बाद भुगतान की प्रक्रिया जैसे-जैसे मंजूरी मिल रही है, वैसे-वैसे मौज वार किया जा रहा है. =कैमूर में 52 किमी में बनेगा बनारस-रांची-कोलकाता एक्सप्रेसवे बनारस-रांची-कोलकाता एक्सप्रेसवे बनारस से रांची होते कोलकाता तक जायेगी, इसकी कुल लंबाई 610 किलोमीटर है. कैमूर जिले में यह सड़क 52 किलोमीटर लंबी होगी. यह जिले के चांद, चैनपुर, भगवानपुर, भभुआ और रामपुर से होकर गुजरेगी. इसके लिए कैमूर जिले में 619 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा, जिसमें कुल 2948 जमीन मालिकों से जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है. = निर्माण करने वाली एजेंसी ने काम कर दिया है शुरू बनारस-रांची-कोलकाता एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य जमीन मालिकों के अधिग्रहित की जाने वाली जमीन के मुआवजे के भुगतान के साथ ही निर्माण करने वाली एजेंसी द्वारा शुरू कर दिया गया. करीब दो दर्जन से अधिक किसानों के जमीन के मुआवजे का भुगतान भी हो चुका है. इसके साथ ही निर्माण करने वाली एजेंसी द्वारा रूट लाइनिंग व जितना जमीन का अधिग्रहण किया गया है, उसकी साफ सफाई का काम शुरू कर दिया गया है, जिसमें रूट लाइनिंग व साफ सफाई का काम होने के बाद मिट्टी भराई का काम शुरू किया जायेगा. = क्या कहते हैं पदाधिकारी जिला भू अर्जन पदाधिकारी संजीव कुमार सज्जन ने बताया कि 28 मौजा के संशोधित दोगुना हुए मुआवजे की दर को मंजूरी मिलने के बाद हम जमीन मालिकों से आग्रह करेंगे कि वह मुआवजे की राशि को प्राप्त करने के लिए अपने जमीन संबंधित दस्तावेज को जल्द से जल्द भूअर्जन कार्यालय में जमा करें, ताकि उन्हें भुगतान किया जा सके और जमीन मालिक तेजी से मुआवजे की राशि को प्राप्त करें. इससे जमीन मालिकों को लाभ होने के साथ-साथ उक्त महत्वाकांक्षी परियोजना को भी गति मिलेगी. = इन 28 मौजे के दोगुने मुआवजे को मिली मंजूरी मानपुर ढाढणिया शिवपट्टी शरैला वीराना बैरी खुर्द गाजीपुर गेहुअन दुलहरा सिकंदरपुर मधवापुर कोचरा ब्रह्म ताली तोतीहान ओरा करगई कोचरी चमरियाव मईडाढ़ खुर्द सेमरा कुशडिहरा ददरा भैरोपुर बिजरा गंगापुर कुडल मईडाढ़ कला = इन 19 मौजा को पहले मिली मंजूरी बेतरी दुमदुम बैरी औरैया भेटी बसिनी अकोड़ी नरजो रामपुर पतोला कुढ़ासन सारंगपुर मसोई कला पसाई कुतवनपुर बढौना मसोई खुर्द गोडहन सींवो
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
