मारपीट व आर्म्स एक्ट मामले में आरोपित गिरफ्तार
kaimur news. स्थानीय पुलिस ने नंदगांव सुहावल में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मारपीट व आर्म्स एक्ट के मामले में फरार चल रहे एक आरोपित को गिरफ्तार किया.
फोटो 7-पुलिस की गिरफ्त में आरोपित. चैनपुर. स्थानीय पुलिस ने नंदगांव सुहावल में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मारपीट व आर्म्स एक्ट मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी थाना क्षेत्र के नंदगांव सुहावल निवासी राम परीक्षा यादव का पुत्र धनंजय यादव बताया जाता है. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि नंदगांव सुहावल निवासी स्वर्गीय जंग बहादुर सिंह के पुत्र वंश प्रकाश सिंह ने पांच मार्च को थाने में आवेदन दिया था. इसमें उनके द्वारा धनंजय यादव एवं उसके भाई मनंजय यादव पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया था. इस मारपीट के दौरान फायरिंग की भी बात आवेदन में कही गयी थी, जिसके आधार पर पुलिस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही थी. जहां गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान धनंजय यादव को गिरफ्तार कर लिया गया और मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
