Kaimur News : कुदरा में महिला सिपाही को गोली मारी, गंभीर हालत में वाराणसी रेफर
कुदरा थाना क्षेत्र में गुरुनानक होटल और एनएच-19 के ओवरब्रिज के पास रविवार की अहले सुबह ड्यूटी पर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने जा रही महिला सिपाही को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी.
कुदरा (कैमूर). कुदरा थाना क्षेत्र में गुरुनानक होटल और एनएच-19 के ओवरब्रिज के पास रविवार की अहले सुबह ड्यूटी पर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने जा रही महिला सिपाही को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे इलाज के लिए कुदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लाया गया. यहां प्राथमिक इलाज के बाद भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया. सदर अस्पताल से वाराणसी भेजा गया, जहां इलाज किया जा रहा है. पैसों का लेनदेन कारण बताया जा रहा है. महिला सिपाही सरिता कुमारी करमचट थाने के भीतरीबांध की निवासी हैं. वह फिलहाल कुदरा गुरुनानक होटल के पास निजी मकान में रहती हैं. जानकारी के अनुसार, महिला सिपाही सुपौल में पोस्टेड हैं और रविवार की अहले सुबह पति शशि कुमार सुमन के साथ बाइक से इंटरसिटी ट्रेन पकड़ने के लिए कुदरा स्टेशन जा रही थीं. कुदरा के पश्चिम स्थित एनएच पर ओवरब्रिज के पास घात लगाये बुलेट सवार अपराधियों ने सिपाही की पीठ में गोली मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. इसे देख महिला के पति ने 112 पर फोन कर पुलिस को बुलाया. पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया. महिला की पीठ में गोली फंसी थी. इधर, घटना की सूचना पर मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार कुदरा थाना पहुंचे और मामले की जांच की. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला. इसमें बुलेट पर सवार दो अपराधी दिखाई दे रहे हैं. महिला सिपाही ने कहा- साथी सहकर्मी ने ही मारी गोली कुदरा. स्थानीय थाना क्षेत्र के गुरुनानक होटल के समीप एनएच-19 पर बने ओवरब्रिज के पास रविवार की अहले सुबह ट्रेन पकड़ने जा रही महिला सिपाही को गोली मारने के मामले में पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज की जांच की गयी. जबकि घायल महिला सिपाही द्वारा पुलिस को दी गयी जानकारी के अनुसार अपने ही सहकर्मी साथी पर गोली मारने का आरोप लगाया गया है जो आपस में रिश्तेदार भी है. दोनों महिला व पुरुष सिपाही सुपौल में पदस्थापित हैं और दोनों छुट्टी लेकर घर आये थे. पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार महिला सिपाही सरिता कुमारी पति शशि कुमार सुमन करमचट थाना के भीतारीबांध की निवासी है. जबकि उसका सहकर्मी साथी बेलांव थाना के मरिचांव गांव का अजय पासवान पिता यमुना पासवान बताया गया है. अजय पासवान पर गोली मारने का आरोप महिला सिपाही द्वारा लगाया गया है, दोनों सुपौल में ही पदस्थापित हैं. # घटनास्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने खंगाला स्थानीय थाना क्षेत्र के गुरुनानक होटल के पास रविवार की अहले सुबह महिला सिपाही को गोली मारने का वीडियो फुटेज वायरल हो रहा है, जिसमें स्पष्ट दिख रहा है कि बुलेट पर सवार दो अपराधी एनएच-19 पर बने अंडरपास में घुसकर बाइक को खड़ा करते हैं और किसी का इंतजार कर रहे हैं. इधर, घटना को लेकर पुलिस द्वारा आसपास के घरों व दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. पुलिस के लाख दावों के बावजूद अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. इसका ताजा उदाहरण रविवार की सुबह कुदरा में देखने को मिला. यहां बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला सिपाही को गोली मार घायल कर दिया. बदमाशों ने इस घटना को तब अंजाम दिया, जब महिला सिपाही सुपौल जाने के लिए कुदरा से ट्रेन पकड़ने के लिए पति के साथ बाइक से रेलवे स्टेशन जा रही थी. लोगों का कहना है कि जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं है, तो आम जनता का क्या होगा. इधर, घटना की सूचना पर जांच के लिए पहुंचे पुलिस अधिकारी द्वारा सीसीटीवी फुटेज से लेकर कई बिंदुओं पर जांच की गयी. # क्या कहते हैं डाॅक्टर इस संबंध में भभुआ सदर अस्पताल में ड्यूटी में तैनात चिकित्सक डॉ शाहिल राज ने बताया एक महिला पुलिसकर्मी घायल अवस्था में आयी थी, जिनकी पीठ पर गोली लगी थी. गोली फंसा हुआ था, जिनकी स्थिति गंभीर देख वाराणसी रेफर किया गया है. # क्या कहते हैं डीएसपी इस संबंध में मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया महिला सिपाही को उसके साह कर्मी ही गोली मारी है. पुलिस को दिये गये बयान में बताया है कि पीछे हम जब देखे, तो मेरे साथ सुपौल में कार्यरत सिपाही अजय पासवान द्वारा गोली मारी गयी थी. पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है, किस कारण से गोली मारी गयी है, इसका पता नहीं चला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
