Kaimur News : परीक्षा देने जा रहे छात्रों को पिकअप ने कुचला, एक की मौत, दो घायल
मंगलवार की दोपहर अटल बिहारी सिंह इंटरस्तरीय विद्यालय से इंटर टेस्ट की परीक्षा देने जा रहे तीन छात्रों को तेज रफ्तार रहे पिकअप के चालक ने बुरी तरह से रौंद दिया.
भभुआ सदर. मंगलवार की दोपहर अटल बिहारी सिंह इंटरस्तरीय विद्यालय से इंटर टेस्ट की परीक्षा देने जा रहे तीन छात्रों को तेज रफ्तार रहे पिकअप के चालक ने बुरी तरह से रौंद दिया. पिकअप के कुचले जाने से एक छात्र की मौत हो गयी, जबकि दो छात्र घायल हो गये. इसमें गंभीर रूप से घायल एक छात्र को सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. मृतक छात्र भगवानपुर थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी वीरेंद्र धोबी का बेटा 17 वर्षीय प्रिंस कुमार बताया जाता है. जबकि, घायलों में बेलांव थानाक्षेत्र के नौहट्टा गांव निवासी गया बैठा का बेटा 17 वर्षीय पवन कुमार और सरैया निवासी कन्हैया धोबी का बेटा अभिषेक कुमार बताये जाते हैं. घायल पवन की हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. इधर, घटना के बाद सदर अस्पताल पहुंची पुलिस को देखते ही छात्रों के परिजन और उनके परिचित आक्रोशित होते हुए हल्ला हंगामा करने लगे. परिजनों का आरोप था कि घटना के बाद डायल 112 पुलिस टीम को कई बार फोन किया गया, लेकिन पुलिस मौके पर नही पहुंची और जब छात्र की मौत हो गयी, तब पुलिस आ रही है. इसके बाद आक्रोशित परिजनों और लोगों द्वारा पुलिस के खिलाफ आक्रोश जताते हुए शव कचहरी रोड मुख्य सड़क पर रखकर जाम कर दिया. हालांकि, घटना की जानकारी पर सदर अस्पताल पहुंचे एसडीपीओ शिवशंकर कुमार और जनप्रतिनिधियों द्वारा सड़क जाम कर रहे आक्रोशित लोगों को समझाया गया और एसडीपीओ द्वारा मुआवजा सहित आरोपित पिकअप चालक के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया. समझाने-बुझाने के बाद लोग सड़क जाम को खत्म कर दिया. पुलिस सड़क जाम खत्म करने के बाद शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हालांकि, सदर अस्पताल के समीप से जाम हटाने के बाद आक्रोशित मृतक के परिजन और उनके संबंधी घटनास्थल पर स्थित कोहिनूर पेट्रोल पंप पर पहुंच गये और संचालक पर पिकअप चालक को छुपाने का आरोप लगाते हुए हल्ला हंगामा करने लगे, लेकिन पीछे से आ रहे एसडीपीओ और पुलिस जवानों ने पेट्रोल पंप पर हंगामा करनेवाले लोगों को खदेड़ दिया. इस दौरान दो-तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है. पुलिस के नहीं आने पर घायल छात्र ही साथियों को ले गया अस्पताल हादसे के संबंध में बताया जाता है कि छात्र प्रिंस और उसके साथ रहे नौहट्टा निवासी पवन कुमार व सरैया गांव निवासी अभिषेक इंटर टेस्ट की परीक्षा दे रहे है और मंगलवार को दोपहर दो बजे शहर के अटल बिहारी सिंह उच्च इंटर स्तरीय विद्यालय में परीक्षा देने के लिए पैदल ही जा रहे थे, जैसे ही तीनों छात्र अटल बिहारी सिंह विद्यालय के समीप पहुंचे उसी दौरान पीछे से रफ्तार में आ रहे पिकअप ने उन्हें बुरी तरह से कुचल दिया. घटना के बाद काफी देर तक पुलिस के नहीं पहुंचने के बाद घटना में घायल अभिषेक द्वारा घायल प्रिंस और पवन को इ-रिक्शा पर लादकर सदर अस्पताल लाया गया, जहां जांच पड़ताल के बाद इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर डॉ विनय तिवारी ने गंभीर रूप से घायल प्रिंस को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल पवन को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया. = हादसे के बाद सुवरन नदी पर लगा जाम मंगलवार की दोपहर अटल बिहारी सिंह इंटर स्तरीय विद्यालय के समीप हुए हादसे के बाद भभुआ-चैनपुर सड़क पर सुवरन नदी के समीप जबर्दस्त जाम लग गया. जाम के दौरान कई एंबुलेंस सहित वाहन सवार लोग फंस गये, लेकिन घटना के तत्काल बाद मौके पर पुलिस नहीं पहुंची. इसके चलते एंबुलेंस सवार बीमार लोगों के परिजन स्वयं से जाम हटवा एंबुलेंस को निकालते रहे. हालांकि, काफी देर बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को कुचलने वाले पिकअप को हटाया गया, तब जाकर धीरे धीरे जाम खत्म हुआ. = पिकअप को जब्त कर पुलिस कर रही कार्रवाई इस घटना के संबंध में एसडीपीओ शिवशंकर कुमार ने बताया कि छात्रों को धक्का मारने वाले पिकअप को भभुआ पुलिस ने जब्त कर लिया है. उसका चालक फरार है, जिसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी. घटना के बाद कुछ लोगों द्वारा समीप के पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ की मंशा के साथ हल्ला हंगामा किया जा रहा था, जिन्हें बलपूर्वक रोकते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
