अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने विद्यालय भवन का किया उद्घाटन

मंत्री ने विकास कार्यों का लिया जायजा

By VIKASH KUMAR | April 9, 2025 6:25 PM

चांद.

प्रखंड अंतर्गत प्लस टू गांधी स्मारक उच्च विद्यालय चांद में बुधवार को बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने विद्यालय में बने 15 लाख रुपये से बने विद्यालय भवन का उद्घाटन किया. वहीं, 20 लाख रुपये से विद्यालय की हुई मरम्मत का भी अवलोकन किया. वहीं, आठ लाख रुपये से बच्चों के लिए बनाये गये साइकिल स्टैंड व 10 लाख रुपये से बने दो कमरों का उद्घाटन विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सह बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने किया. इस संबंध में गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय, चांद के प्रभारी प्राचार्य धनंजय सिंह ने कहा कि विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान के निर्देश के आलोक में विद्यालय में विभिन्न विकास का कार्य किया गया था. इससे विद्यालय में खुशी है. मौके पर वसीऊद्दीन खान, रोहित कुमार सिंह, मेवालाल, अखिलेश्वर सिंह, दिलीप कुमार, कन्हैया प्रसाद सहित सभी छात्र-छात्राएं व शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है