Kaimur News : इस बार जिले के 44 लोगों को मिला हथियार का लाइसेंस

कैमूर जिले में हथियार का लाइसेंस लेने के लिए लोगों में काफी मारामारी रहती है.

By PRABHANJAY KUMAR | June 16, 2025 9:13 PM

भभुआ कार्यालय. कैमूर जिले में हथियार का लाइसेंस लेने के लिए लोगों में काफी मारामारी रहती है. जनता दरबार में लोग अपनी समस्या से अधिक हथियार का लाइसेंस लेने के लिए डीएम के यहां पहुंचते हैं. कैमूर के पूर्व डीएम सावन कुमार द्वारा यहां से जाने के पहले कितने लोगों को लाइसेंस दिया गया और किन-किन लोगों को दिया गया, इसे जानने के लिए लोगों में उनके जाने के बाद से लगातार उत्सुकता बनी थी. सोमवार को इस उत्सुकता पर तब विराम लग गया, जब जिला प्रशासन द्वारा जिन लोगों का लाइसेंस किया गया था, उनकी सूची बोर्ड पर चस्पा कर दिया गया. पूर्व डीएम सावन कुमार द्वारा कुल 44 लोगों को आर्म्स का लाइसेंस दिया गया है, इसमें कई लोग ऐसे हैं जिनकी उम्र अधिक होने के कारण अपना हथियार अपने बेटे या स्वजन के नाम से ट्रांसफर कराया है. लोगों के बीच ऐसी उम्मीद थी कि जिस तरह से लोग आर्म्स के लाइसेंस के लिए पैरवी लगा रहे थे, वैसे में उम्मीद की जा रही थी कि आर्म्स लाइसेंस की संख्या काफी अधिक होगी. लेकिन पूर्व डीएम द्वारा जाने के पहले जिले में कुल 44 लोगों को ही लाइसेंस दिया गया है. इधर, जारी लाइसेंस की सूची प्रकाशित होने के बाद लाइसेंस की इच्छा रखने वाले कई लोगों को बड़ा झटका लगा है. मालूम हो बीते 31 मई को डीएम सावन कुमार का सुपौल डीएम के पद पर तबादला हुआ था और वह दो जून की रात सुपौल योगदान देने के लिए रवाना हो गये. उसके बाद से पिछले 15 दिनों से लाइसेंस के आवेदक यह पता लगा रहे कि उनका लाइसेंस हुआ है अथवा नहीं हुआ है, लगातार विधि शाखा में दौड़ लगा रहे थे और जिले भर के लोगों में लाइसेंस की सूची जानने के लिए काफी उत्सुकता बनी थी. – जिन्हें लाइसेंस मिला, उनकी सूची धीरज कुमार सिंह, पिता अयोध्या सिंह, कसेर, भगवानपुर विमलेश पांडेय, पिता स्व शिवपरसन पांडेय, ठकुरहट, रामपुर विपिन कुमार पटेल, पिता विजय कुमार सिंह, भभुआ, वार्ड दो अभिषेक कुमार, पिता स्व शिवपरसन राय, सकरी, कुदरा आजाद खां, पिता फैयाज खां, मानपुर बियुर, चैनपुर युगल किशोर उपाध्याय, पिता श्री दाऊजी उपाध्याय, करजी, चैनपुर पूजा कुमारी, पति विनय कुमार सिंह, बाघी, सोनहन शेखर कुमार सिंह, पिता संतोष कुमार सिंह, बघिनी, मोहनिया आनंद सिंह, पिता अक्षैवर सिंह, लरिया, मोहनिया तबरेज खां, पिता शौकत खां, कोटसा, दुर्गावती अमरेंद्र कुमार, पिता राजेंद्र प्रसाद, बहुअरा, चांद गौरसुंदर कुमार, पिता इंद्रदेव राय, गुरुड़ा, कुदरा संतोष कुमार सिंह, पिता श्याम नारायण सिंह, बैरी, चांद जगदीश सिंह, पिता हरदेव सिंह, मसोई, चैनपुर संतोष कुमार सिंह, पिता स्व मुखाफिर सिंह, कसेर, भगवानपुर बंसत कुमार, पिता रामचंद्र प्रसाद, लहुरबारी, मोहनिया विंध्याचल कुनार सिंह, पिता मदन सिंह, चकिया, कुदरा प्रत्युष सिंह, पिता चंद्रशेखर सिंह, सोनहन मिथलेश कुमार सिंह, पिता चंदेश्वर सिंह, छोटका कटरा, मोहनिया पशुपतिनाथ सिंह, पिता स्व राधेश्यान सिंह, भभुआ चंद्रशेखर सिंह, पिता रामेश्वर सिंह, घरी, कुदरा रंजीत कुमार पटेल, पिता असित कुमार सिंह, जगरिया, चैनपुर चंद्रप्रकाश सिंह, पिता जगदीश सिंह, अवखरा, चैनपुर वृजकिशोर सिंह, पिता स्व शिवपूजन सिंह, चडुई, कुदरा अभिमन्यु सिंह, पिता तेजबली सिंह, मुजान मोहनिया सुधीर कुमार, पिता श्री कालिका सिंह, भभुआ वार्ड-13 संतोष कुमार सिंह, पिता हरिनारायण सिंह, अवारी वार्ड-16, मोहनिया पृथवीराज, पिता भोलानाथ सिंह, दिघार, अधौरा विकास सिंह, पिता रामविचार सिंह, जमुरना, रामगढ़ विजय सिंह, पिता स्व छोटू सिंह, एकौनी, चांद औरंगजेब खां, पति अलीशेर खां, नौघरा, चैनपुर संतोष कुमार वर्मा, पिता स्व पारस नाथ वर्मा, भभुआ वार्ड-5 जितेंद्र कुमार, पिता जयश्री सिंह, भेकास, भभुआ कृष्ण प्रताप सिंह, पिता भानु कुमार सिंह, रामगढ़, रामगढ़ देवनाथ सिंह, पिता राम नगीना सिंह, मरची, भगवानपुर जवाहर सिंह, पिता जगरनाथ सिंह, डिहरा, कुदरा पीयूष पटेल, पिता अशोक कुमार सिंह, मोकरी, भभुआ आलोक परमार सिंह, पिता अमरेंद्र प्रताप सिंह, बराड़ी, चांद राज कमल सिंह, पिता स्व कमला सिंह, निबी, भगवानपुर बुल्लु कुमार, पिता चंद्रदेव सिंह, लोन्दा, अधौरा बालकेश्वर सिंह, पिता नंदकिशोर सिंह, पर्वतपुर, चैनपुर अरूनेश कुमार, पिता-ललन उपाध्याय, कुरारी कर्मनाशा, दुर्गावती शाहनवाज अंसारी, पिता नासिर अंसारी, गंगवलिया, कुदरा सत्येंद्र नारायण सिंह, पिता स्व कामेश्वर सिंह, बघैला, चांद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है