कल जिले के 2091 विशिष्ट शिक्षकों को मिलेगा औपबंधिक नियुक्ति पत्र

बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के प्रावधानों के तहत सक्षमता परीक्षा टू पास किये व काउंसेलिंग का कार्य पूर्ण कराने वाले स्थानीय निकाय के शिक्षकों को कल यानी एक मार्च को जिले के सक्षमता पास करने वाले 2091 शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 8:49 PM

भभुआ नगर. बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के प्रावधानों के तहत सक्षमता परीक्षा टू पास किये व काउंसेलिंग का कार्य पूर्ण कराने वाले स्थानीय निकाय के शिक्षकों को कल यानी एक मार्च को जिले के सक्षमता पास करने वाले 2091 शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. हालांकि, अन्य सभी शिक्षकों को प्रखंड स्तर पर नियुक्ति पत्र दिया जायेगा, लेकिन 100 शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण जिला स्तर पर किया जायेगा. जिला स्तर पर आयोजित औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण करने के लिए जिले के प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक व एमएलसी को आमंत्रण पत्र भेज कार्यक्रम में उपस्थित रहने के लिए आमंत्रित किया जायेगा. इधर औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण करने के लिए प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश जारी किया है. जारी निर्देश में कहा है कि बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली के तहत सक्षमता परीक्षा टू पास किये व काउंसेलिंग का कार्य पूर्ण करने वाले स्थानीय निकाय के शिक्षकों के बीच कल यानी एक मार्च को औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण किया जायेगा. साथ ही निर्देश में कहा है कि चयनित 100 शिक्षकों काे नियुक्ति पत्र जिला स्तर से वितरण किया जायेगा. हालांकि, जारी निर्देश में कहा है कि जिला स्तर पर शिक्षकों के औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण करने के दौरान जिला प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक, एमएलसी व स्थानीय जन प्रतिनिधि को भी आमंत्रित किया जाये. साथ ही जारी निर्देश में कहा है कि जिला स्तर पर औपबंधिक नियुक्ति पत्र पाने वाले शिक्षकों का चयन जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा. सक्षमता पास करने वाले सभी शिक्षकों को एक से सात मार्च के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया जायेगा. औपबंधिक नियुक्ति पत्र पाने के बाद सभी शिक्षक उक्त तिथि को ही योगदान कर सकते हैं. इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कृष्ण मुरारी गुप्ता ने कहा कि एक मार्च से सात मार्च तक सक्षमता परीक्षा टू पास किये व काउंसेलिंग का कार्य पूर्ण करने वाले वाले शिक्षकों के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया जायेगा, जिसे लेकर सारी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है