चैनपुर में नये प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का भूमि पूजन, निर्माण कार्य शुरू
आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा नया कार्यालय भवन, प्रशासनिक कार्यों में आयेगी तेजी
आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा नया कार्यालय भवन, प्रशासनिक कार्यों में आयेगी तेजी अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री की मौजूदगी में हुआ भूमि पूजन, लोगों में खुशी चैनपुर. प्रखंड क्षेत्र में प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ व सुविधाजनक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. सोमवार को प्रखंड परिसर में चिह्नित भूमि पर नये प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन के निर्माण को लेकर विधिवत भूमि पूजन का आयोजन किया गया. भूमि पूजन का कार्य प्रखंड विकास पदाधिकारी शुभम प्रकाश द्वारा किया गया. इस अवसर पर बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान विशेष रूप से उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं स्थानीय लोगों की मौजूदगी ने आयोजन को खास बना दिया. भूमि पूजन के साथ ही नये भवन के निर्माण की औपचारिक शुरुआत हो गयी, जिससे क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर देखी गयी. लोगों का मानना है कि नये प्रखंड सह अंचल कार्यालय के निर्माण के बाद प्रशासनिक कार्यों में तेजी आयेगी और आम जनता को कई तरह की सुविधाओं का सीधा लाभ मिलेगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी शुभम प्रकाश ने बताया कि नया भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. उन्होंने कहा कि प्रस्तावित भवन में कुल तीन सभा कक्ष बनाये जायेंगे, जिससे बैठकों, प्रशिक्षण कार्यक्रमों व अन्य प्रशासनिक गतिविधियों के संचालन में आसानी होगी. इसके साथ ही प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख के लिए अलग-अलग कार्यालय का भी निर्माण किया जायेगा, ताकि जनप्रतिनिधियों को कार्य संचालन में सहूलियत मिल सके. उन्होंने बताया कि नये भवन में सभी प्रखंड स्तरीय विभागों के पदाधिकारी एक ही परिसर में बैठेंगे. इससे आम लोगों को विभिन्न कार्यों के लिए अलग-अलग जगहों पर भटकना नहीं पड़ेगा और एक ही स्थान पर उनकी समस्याओं का समाधान संभव हो सकेगा. वहीं, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने कहा कि वर्तमान प्रखंड कार्यालय भवन पूरी तरह से जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है. सुरक्षा और सुविधा दोनों ही दृष्टिकोण से पुराना भवन अब उपयुक्त नहीं रह गया था. इसी को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के कई प्रखंडों में नये प्रखंड कार्यालय भवनों का निर्माण कराया जा रहा है. इसी क्रम में चैनपुर में भी नए प्रखंड सह अंचल कार्यालय के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया है. मंत्री ने कहा कि भवन के निर्माण के बाद न सिर्फ प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता आयेगी, बल्कि आम जनता को भी बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. सभी अधिकारी एक ही भवन में उपलब्ध रहेंगे, जिससे लोगों को अपनी समस्याएं लेकर इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा और समय की भी बचत होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
