खाद की किल्लत को लेकर किसानों ने जनता दरबार में एसपी से लगायी गुहार
कहा- खाद-बीज की किल्लत से खेती प्रभावित, ब्लैक में खरीदने को मजबूर किसान
कहा- खाद-बीज की किल्लत से खेती प्रभावित, ब्लैक में खरीदने को मजबूर किसान एसपी ने समस्याएं डीएम तक पहुंचाने और त्वरित कार्रवाई का दिया भरोसा रामगढ़. रविवार की देर शाम कुढ़नी थाना परिसर में जिले के पुलिस कप्तान एसपी हरि मोहन शुक्ला द्वारा आयोजित जनता दरबार में क्षेत्र के दर्जनों किसान पहुंचे और अपनी समस्याएं उनके समक्ष रखीं. इस दौरान खेती के पीक सीजन में खाद और बीज की किल्लत को लेकर किसानों का दर्द खुलकर सामने आया. किसानों ने बताया कि खाद की भारी कमी के कारण खेती पिछड़ रही है. मजबूरी में उन्हें बाजार से ब्लैक में महंगे दाम पर खाद खरीदनी पड़ रही है, लेकिन इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है. किसानों ने आग्रह किया कि इस ज्वलंत समस्या को जिला पदाधिकारी के समक्ष रखा जाये, ताकि खाद की कालाबाजारी से राहत मिल सके. जनता दरबार के दौरान ग्रामीणों के कई मामले भूमि विवाद से जुड़े भी सामने आये, जो महीनों से लंबित पड़े हैं. ग्रामीणों ने इन मामलों के शीघ्र समाधान की मांग की. किसानों और ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद एसपी हरि मोहन शुक्ला ने आश्वासन दिया कि खाद की किल्लत से जुड़ी शिकायतों को जिला पदाधिकारी के समक्ष रखा जायेगा. वहीं, भूमि विवाद से संबंधित मामलों में पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए अंचल के सीओ और एसडीएम को भी अवगत कराया जायेगा. छोटे-छोटे अन्य विवादों को थाने स्तर पर ही सुलझाने का प्रयास किया जायेगा. इस दौरान एसपी ने थाना के पदाधिकारियों के कार्यकलाप, पुलिस कर्मियों के व्यवहार सहित अन्य बिंदुओं पर भी समीक्षा की. जनता दरबार में डीएसपी प्रदीप कुमार, थानाध्यक्ष आनंद कुमार, मुखिया जयप्रकाश राय, विश्वामित्र सिंह यादव सहित कई लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
