पान मसाला फैक्ट्री में मोबाइल ले जाने से मना करने पर वर्करों ने किया हंगामा

वर्करों ने किया काम का बहिष्कार, बिना काम किये लौटे घर

By VIKASH KUMAR | December 15, 2025 4:22 PM

वर्करों ने किया काम का बहिष्कार, बिना काम किये लौटे घर कंपनी प्रबंधन का दावा, मोबाइल काउंटर पर जमा करने का दिया गया निर्देश कर्मनाशा. दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत छांव रोड स्थित एक पान मसाला फैक्ट्री में सोमवार को उस समय हंगामा मच गया, जब वर्करों को फैक्ट्री के अंदर मोबाइल ले जाने से मना कर दिया गया. इससे नाराज वर्करों ने काम का बहिष्कार कर दिया और बड़ी संख्या में वर्कर बिना कार्य किये घर लौट गये. बताया जाता है कि दुर्गावती प्रखंड के छांव रोड में कुछ माह पहले पान मसाला की एक फैक्ट्री शुरू हुई है, जिसमें सैकड़ों की संख्या में वर्कर काम करते हैं. मंगलवार की सुबह जब वर्कर फैक्ट्री में काम करने पहुंचे, तो कंपनी के निर्देशानुसार उन्हें मोबाइल फोन अंदर ले जाने से मना कर दिया गया. इस बात से नाराज वर्करों ने हंगामा शुरू कर दिया और कार्य का बहिष्कार करते हुए फैक्ट्री परिसर से बाहर निकल गये. वर्करों का कहना है कि फैक्ट्री में उनसे 12 घंटे तक काम कराया जाता है. इस दौरान अगर घर या परिवार में किसी की तबीयत खराब हो जाये या कोई आपात स्थिति आ जाये, तो बिना मोबाइल के उन्हें जानकारी कैसे मिलेगी. वर्करों ने कहा कि मोबाइल रखना उनकी जरूरत है और फैक्ट्री के अंदर मोबाइल ले जाने पर रोक से वे नाराज हैं, इसलिए वे बिना काम किये घर लौट रहे हैं. वहीं, इस मामले में फैक्ट्री प्रबंधक विशाल सिंह ने बताया कि किसी वर्कर को मोबाइल ले जाने से पूरी तरह मना नहीं किया गया था. वर्करों से केवल इतना कहा गया था कि वे अपना मोबाइल काउंटर पर जमा करें. उन्होंने कहा कि कई वर्कर फैक्ट्री के अंदर मोबाइल में व्यस्त रहते हैं और काम पर ध्यान नहीं देते, इसी कारण यह कदम उठाया गया है. प्रबंधन की ओर से वर्करों के लिए जरूरत पड़ने पर परिजनों से संपर्क करने की वैकल्पिक व्यवस्था भी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है