डीडीसी ने डड़वा पैक्स गोदाम का किया औचक निरीक्षण

स्थानीय शहर के डड़वा स्थित पैक्स डड़वा भाग-दो के गोदाम का उप विकास आयुक्त सूर्य प्रताप सिंह द्वारा सोमवार को औचक निरीक्षण किया गया.

By VIKASH KUMAR | December 15, 2025 5:09 PM

अनाज भंडारण, गुणवत्ता और रिकॉर्ड की गहन जांच मोहनिया शहर. स्थानीय शहर के डड़वा स्थित पैक्स डड़वा भाग-दो के गोदाम का उप विकास आयुक्त सूर्य प्रताप सिंह द्वारा सोमवार को औचक निरीक्षण किया गया. यह निरीक्षण जिला पदाधिकारी के निर्देश पर किया गया, जिसमें मोहनिया एसडीएम अनिरुद्ध पांडेय भी मौजूद रहे. निरीक्षण का उद्देश्य गोदामों में अनाज भंडारण की व्यवस्था, गुणवत्ता तथा सरकारी योजनाओं के तहत अनाज वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित करना था. इस दौरान उप विकास आयुक्त ने गोदाम की वास्तविक भंडारण क्षमता का आकलन किया और वर्तमान में भंडारित अनाज की मात्रा का मिलान किया. उन्होंने धान की नमी की स्थिति, कीट-पतंगों से सुरक्षा व्यवस्था तथा अनाज की समग्र गुणवत्ता का बारीकी से जायजा लिया. इसके अलावा पैक्स प्रबंधकों द्वारा संधारित स्टॉक रजिस्टर, किसानों से धान की खरीद व वितरण से संबंधित अभिलेखों की भी गहन जांच की गयी. उप विकास आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिये कि गोदामों में अग्निशमन व्यवस्था, स्वच्छता व सुरक्षा मानकों का पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित किया जाए. इस संबंध में सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि जिला पदाधिकारी द्वारा भंडारण व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने के सख्त निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि किसानों से समय पर धान की खरीद सुनिश्चित की जाए. इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी विभिन्न स्तरों पर की जा रही है, जिसकी समीक्षा स्वयं जिला पदाधिकारी कर रहे हैं. जांच के दौरान कोई किसान मौजूद नहीं थे, जिससे फीडबैक नहीं लिया जा सका. उन्होंने बताया कि धान खरीद से संबंधित जांच लगातार जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है