मिशन निपुण बिहार के तहत टीएलएम मेला 3.0 का आयोजन
सभी नव संकुलों पर सोमवार को टीएलएम मेला 3.0 का आयोजन किया गया
रामपुर. शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में मिशन निपुण बिहार के अंतर्गत कक्षा एक से पांच के लिए टीचिंग लर्निंग मैटेरियल निर्माण व विकास को लेकर क्षेत्र अंतर्गत सभी नव संकुलों पर सोमवार को टीएलएम मेला 3.0 का आयोजन किया गया. यह आयोजन संकुल समन्वयक व संरक्षक की देखरेख में संपन्न हुआ. इस संबंध में लेखापाल हिमांशु शेखर पांडेय ने बताया कि संकुल स्तरीय टीएलएम मेला 3.0 में चयनित प्रतिभागियों के रूप में प्रत्येक संकुल क्षेत्र अंतर्गत प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले शिक्षक व शिक्षिकाओं का चयन किया गया. संबंधित संकुलों के माध्यम से चयनित प्रतिभागियों की सूची कार्यालय को प्राप्त हो चुकी है. उन्होंने बताया कि संकुल स्तर पर चयनित प्रतिभागियों के लिए प्रखंड स्तर पर टीएलएम मेला 3.0 का आयोजन किया जायेगा. इसमें प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तेजस्विनी आनंद द्वारा नामित निर्णायक मंडल के माध्यम से प्रतिभागियों का चयन किया जायेगा. प्रखंड स्तर पर चयनित प्रतिभागियों की जिला स्तर पर सहभागिता सुनिश्चित करायी जायेगी, जिससे शिक्षण सामग्री निर्माण में नवाचार को बढ़ावा मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
