Kaimur News : जिले के 20 स्कूलों को नहीं मिला अपना भवन
जिले में प्रारंभिक शिक्षा व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है. इसके पीछे ऐसे कई कारण हैं जिससे आज भी जिले के 20 गांव के नौनिहाल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पाने से वंचित हैं.
भभुआ नगर. जिले में प्रारंभिक शिक्षा व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है. इसके पीछे ऐसे कई कारण हैं जिससे आज भी जिले के 20 गांव के नौनिहाल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पाने से वंचित हैं. प्रारंभिक शिक्षा पाने के लिए 20 गांव के नौनिहालों को दूसरे गांव में जाना पड़ता है, क्योंकि, भूमि के अभाव में सभी विद्यालय को गांव के नजदीक विद्यालय में मर्ज कर दिया गया है. खास बात यह है कि छोटे-छोटे बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने के लिए गर्मी, बरसात या ठंड का मौसम हो, 2 से 3 किलोमीटर तक का सफर करना पड़ता है. हालांकि, इसे लेकर शिक्षा विभाग भी लगातार ग्रामीणों से अपील करने के साथ अंचलाधिकारी से पत्राचार रहा है कि विद्यालय के भवन निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध करायी जाये, ताकि विद्यालय का संचालन मूल विद्यालय में किया जा सके, लेकिन समस्या हल नहीं हो पायी है. गौरतलब है कि लगभग 20 वर्ष पहले से अपनी जमीन अपना भवन, यह सपना शिक्षा विभाग लोगों को दिखा रहा है .इसके बाद भी भवनहीन विद्यालयों के लिए कई वर्ष से जमीन की तलाश पूरी नहीं कर सका है. शिक्षा विभाग ने लोगों तक शिक्षा पहुंचाने के लिए जिले के प्रत्येक गांव में विद्यालय की स्थापना की गयी थी, शिक्षा विभाग ने विद्यालय की स्थापना करते हुए यह योजना बनायी थी कि दो-तीन साल में अपनी जमीन खोज कर स्कूल को भवन उपलब्ध कराया कराया जायेगा. लेकिन 20 वर्ष से अधिक दिन खत्म हो चुके हैं, इसके बाद भी जिले के 20 स्कूलों को अपना भवन नहीं मिला है. = विद्यालय मर्ज होने से ग्रामीणों में आक्रोश भूमि के अभाव में विद्यालय मर्ज होने पर कई गांव के ग्रामीणों ने भी अपना आक्रोश जताते हुए डीएम से लेकर डीइओ तक आवेदन देकर गुहार लगा चुके हैं, लेकिन विद्यालय निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध नहीं रहने के कारण विद्यालय को विभाग द्वारा मजबूरी में आकर मर्ज करना पड़ा है. अगर विद्यालय के लिए भूमि उपलब्ध हो जाये, तो तत्काल पठन पाठन का कार्य अपने विद्यालय में प्रारंभ हो जायेगा. इन विद्यालय को भूमि के अभाव में किया गया है मर्ज प्रखंड विद्यालय कुदरा प्राथमिक विद्यालय माथाचक चांद न्यू प्राथमिक विद्यालय अलीपुर चांद न्यू प्राथमिक विद्यालय मडरिया चांद न्यू प्राथमिक विद्यालय सेहा रामपुर न्यू प्राथमिक विद्यालय शिवपुर रामपुर न्यू प्राथमिक विद्यालय गोनुपुर रामपुर न्यू प्राथमिक विद्यालय मईडाड़ कला रामपुर न्यू प्राथमिक विद्यालय तेंदुआ चैनपुर प्राथमिक विद्यालय डीह भूजैना चैनपुर न्यू प्राथमिक विद्यालय बसावपुर भभुआ न्यू प्राथमिक विद्यालय सेमरिया भभुआ न्यू प्राथमिक विद्यालय परशुरामपुर भभुआ न्यू प्राथमिक विद्यालय बलुआ भभुआ न्यू प्राथमिक विद्यालय बरीगवा भभुआ न्यू प्राथमिक विद्यालय गऊवां नुआंव न्यू प्राथमिक विद्यालय भटवलिया नुआव न्यू प्राथमिक विद्यालय पीराघाट भगवानपुर न्यू प्राथमिक विद्यालय भटवलिया भगवानपुर न्यू प्राथमिक विद्यालय बेल्डी भगवानपुर न्यू प्राथमिक विद्यालय पदमाडेहरी बोले अधिकारी इधर, इस संबंध में पूछे जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अक्षय कुमार पांडे ने कहा कि जिले के कई ऐसे विद्यालय ऐसे हैं जो भूमि व भवन नहीं रहने के कारण दूसरे विद्यालय में मर्ज कर संचालित किया जा रहा है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि 20 में से चार विद्यालय के भवन निर्माण के लिए भूमि मिल गयी है, बाकी 16 विद्यालय के निर्माण के लिए अभी भी भूमि की तलाश है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने ग्रामीणों से भी अपील की है कि विद्यालय निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराएं, ताकि विद्यालय के भवन का निर्माण कराया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
