भगवानपुर. मुंडेश्वरी पहाड़ी के नीचे स्थित पर्यटन भवन में शुक्रवार की शाम मुंडेश्वरी मंदिर दानपेटी में पड़े पैसे-रुपयों व आभूषणों की गिनती संपन्न हो गयी. इसमें न्यास समिति को 17 लाख दो हजार 830 रुपये प्राप्त हुए. इसकी जानकारी देते हुए धार्मिक न्यास के अकाउंटेंट गोपाल कृष्ण ने बताया कि धार्मिक न्यास के सचिव अशोक कुमार सिंह के आदेशानुसार प्राप्त हुए सभी रुपयों को एसबीआइ पहुंचकर न्यास समिति के खाते में जमा कर दिया गया. वहीं, सोने तथा चांदी के प्राप्त सभी आभूषणों को लॉकर में जमा कर दिया गया. गिनती का कार्य सीसीटीवी कैमरे की निगरानी तथा न्यास कर्मियों व सैफ जवानों की उपस्थिति में किया गया. दंडाधिकारी के रूप में प्रखंड नजारत के नाजिर बाबू अनिल कुमार सिंह उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है