Kaimur News : आम चुनने के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से 10 बच्चे घायल

थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव के पूरब शंकर स्थान के सामने आम चुनने के दौरान वज्रपात की चपेट में आने नौ बच्चे व एक युवक घायल हो गये हैं.

By PRABHANJAY KUMAR | June 15, 2025 8:53 PM

अधौरा. थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव के पूरब शंकर स्थान के सामने आम चुनने के दौरान वज्रपात की चपेट में आने नौ बच्चे व एक युवक घायल हो गये हैं. घायलों में प्रीति कुमारी उम्र 10 वर्ष, भोला शंकर 14 वर्ष, असवानी 8 वर्ष, अतुल कुमारी 7 वर्ष, कुमारी 10 वर्ष, रंभा कुमारी 8 वर्ष, श्याम सुंदर रजक 12 वर्ष, अजीत कुमार 11 वर्ष व लालधारी सिंह 30 वर्ष सभी आम के पेड़ के नीचे आम चुन रहे थे. उसी समय तेज आंधी-पानी व गरज के साथ गिरे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सभी घायल हो गये. इसकी खबर लगते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया. इसके बाद आनन फानन में चैनपुरा गांव से निजी वाहन से सभी घायलों को इलाज के लिए अधौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर पीयूष कुमार व महिला डॉक्टर कविता कुमारी की देखरेख में इलाज चल रहा है. सभी बच्चे की स्थिति ठीक बतायी जा रही है. साथ ही सभी घायलों काे ओआरएस का घोल दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है