महिला संवाद कार्यक्रम के आठवें दिन जिले के 16 ग्राम संगठनों में सफल आयोजन
जिले में महिला सशक्तिकरण के लिए चल रहे महिला संवाद कार्यक्रम के आठवें दिन जिले के सभी सात प्रखंडों के कुल 16 चिह्नित ग्राम संगठनों में कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया.
जहानाबाद नगर. जिले में महिला सशक्तिकरण के लिए चल रहे महिला संवाद कार्यक्रम के आठवें दिन जिले के सभी सात प्रखंडों के कुल 16 चिह्नित ग्राम संगठनों में कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया. कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित हुए. प्रातःकालीन सत्र में घोसी के गुलाब, हुलासगंज के गंगोत्री, जहानाबाद सदर के चंदा-मामा, काको के करिश्मा, मखदुमपुर के वसंत व रूपा, मोदनगंज के जीवनदीप और रतनीफरीदपुर के कौशल्या ग्राम संगठन, संध्याकालीन सत्र में घोसी के संस्कार, हुलासगंज के नवज्योति, जहानाबाद सदर के सहेली, काको के चांदनी, मखदुमपुर के प्रकाश व सत्यम, मोदनगंज के इच्छा और रतनीफरीदपुर के वैष्णवी ग्राम संगठन. कार्यक्रम के दौरान एलईडी संवाद रथ के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं, अधिकारों और अवसरों की जानकारी दी गयी. इसके साथ ही, महिलाएं संवाद मंच पर अपनी आकांक्षाएं, अनुभव और समस्याएं खुलकर साझा करती नजर आयी. जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका अनीता कुमारी ने रतनीफरीदपुर प्रखंड के वैष्णवी ग्राम संगठन में आयोजित सत्र में भाग लेते हुए कहा कि यह केवल एक सरकारी योजना नहीं बल्कि ग्रामीण महिलाओं की आवाज़ को सुनने, समझने और आगे ले जाने का सशक्त मंच है. महिलाओं ने कार्यक्रम के माध्यम से कई जमीन मुद्दों की ओर ध्यान आकृष्ट किया, नालियों की समुचित सफाई व निर्माण, सड़क मरम्मत, सामुदायिक शौचालय का निर्माण, विधवा पेंशन की राशि में वृद्धि, राशन दुकान की स्थापना, दिव्यांगजन भत्ता की सुगम उपलब्धता, महिला संवाद कार्यक्रम न केवल जागरूकता का माध्यम बन रहा है, बल्कि यह ग्रामीण महिलाओं को नीति-निर्माण की प्रक्रिया में सहभागी बनाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास भी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
