Jehanabad : ट्रेन पर चढ़ने के दौरान गिरी किशोरी, घायल

पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़ने के क्रम में एक किशोरी गिर कर घायल हो गयी.

By MINTU KUMAR | December 17, 2025 10:52 PM

जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़ने के क्रम में एक किशोरी गिर कर घायल हो गयी. घायल किशोरी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज कराया गया. घायल किशोरी करपी थाना क्षेत्र के विशुनबिगहा के रहने वाले जगमोहन सिंह की पुत्री गीतांजलि कुमारी (10 वर्ष) है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त किशोरी ट्रेन से पटना जाने के लिए जहानाबाद स्टेशन पहुंची थी. उसके दादा पीएमसीएच में इलाजरत हैं, जिसे देखने वह पटना जा रही थी. जहानाबाद स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़ने के क्रम में वह गिर गयी, जिससे वह घायल हो गयी. घायलावस्था में स्थानीय लोगों द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां इलाज कराया गया.

महिला बोगी में यात्रा करते आठ पकड़ाये

जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा चलाये गये जांच अभियान के दौरान महिला बोगी में यात्रा करते आठ पुरुष यात्री को पकड़ा गया है. पकड़े गये सभी पर रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए रेलवे कोर्ट भेजा गया है. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप यादव ने बताया कि जांच अभियान के क्रम में महिला बोगी में यात्रा करते आठ पुरुष यात्री को पकड़ा गया है जिसे रेलवे कोर्ट गया भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है