Jehanabad : रेड लाइट एरिया में की गयी छापेमारी में 24 धराये

मुख्यालय स्थित जनकपुर धाम रेड लाइट एरिया में एसपी मनीष कुमार के निर्देश पर छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान 24 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिसमें 18 महिला और 6 पुरुष शामिल हैं.

By MINTU KUMAR | December 17, 2025 10:49 PM

अरवल.

मुख्यालय स्थित जनकपुर धाम रेड लाइट एरिया में एसपी मनीष कुमार के निर्देश पर छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान 24 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिसमें 18 महिला और 6 पुरुष शामिल हैं.

छापेमारी के दौरान रेड लाइट एरिया में अफरातफरी का माहौल मच गया. सभी लोग अपने घर के दरवाजे बंद कर इधर-उधर भागने लगे, लेकिन पुलिस की तत्परता से 24 लोग को हिरासत में लिया गया. इस दौरान पुलिस प्रशासन के द्वारा शक्ति से रेड लाइट एरिया में स्थित सभी घरों की सघन ने छापेमारी की गयी. छापेमारी का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजीव कुमार एवं मुख्यालय डीएसपी हरीश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में किया गया. इस दौरान काफी संख्या में महिला पुलिस बल भी उपस्थित थे. जिनके द्वारा घरों का सघन जांच किया गया. इस दौरान कई घरों से आपत्तिजनक सामान की भी बरामद की गयी है. छापेमारी के दौरान कुछ नाबालिक लड़कियों और औरतों को भी हिरासत में लिया गया है. इस संबंध में एसपी ने बताया कि हिरासत में लिये गये आठ लोगों में जिसमें 6 पुरुष और दो महिला शामिल है, उनसे पूछताछ की जा रही है. उनके पता के सत्यापन के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. छापेमारी के दौरान महिला हेल्पलाइन के अधिकारी भी उपस्थित थे. जबकि इस अवसर पर मुख्य रूप से सदर थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी, महिला थानाध्यक्ष सहित भारी संख्या में पुलिस बल उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है